TRENDING TAGS :
Helicopter Crash: आर्मी का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। हादसे
Cheetah Helicopter Crash: चीन सीमा से सटा देश के उत्तर – पूर्वी राज्य अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (cheetah helicopter crash) हो गया है। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घायल पायलट को रेस्क्यू कर सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा अरूणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में हुआ है।
बुधवार सुबह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के लिए निकला था। करीब 10 बजे ये हवा में क्रैश कर गया। हादसे की खबर मिलते ही सेना की बचाव टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई और दोनों गंभीर रूप से जख्मी पायलटों को अस्पताल में भर्ती कराया। मगर लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव को बचाया न जा सका। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के पीछे किसी तकनीकी खराबी को वजह माना जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस पर सेना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
सेना ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद ही हादसे की वजहों का पता चल सकेगा। मीडिया रिपोर्ट्स में रक्षा प्रवक्ता कर्नल एएस वालिया के हवाले से बताया गया कि है चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की घटना चीन सीमा के पास हुई है। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर ने सामान्य तरीके से उड़ान भरा था और सुबह 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में दो पायलट सवार थे। जिनमें से एक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरा पायलट अस्पताल में इलाजरत है।
दरअसल, इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में हिमाचल प्रदेश में एक और चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा था। इस हेलीकॉप्टर ने ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का निधन हेलीकॉप्टर क्रैश में हो गया था।