14 March Ka Mulank Rashifal: इस अंक वालों के लिव इन रिलेशन में ब्रेक लगेगा, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल

14 March Ka Mulank Rashifal: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra
Published on: 14 March 2024 12:38 AM IST (Updated on: 14 March 2024 12:38 AM IST)
14 March Ka Mulank Rashifal:  इस अंक वालों के लिव इन रिलेशन में ब्रेक लगेगा, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल
X

Mulank Rashifal 14 March 2024 : ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

1 अंक(1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज शारीरिक कष्ट के चलते लवर्स के बीच बात नहीं हो पाएगी। परेशान हो सकते हैं। सिंगल्स को प्रपोज का अवसर मिल सकता है। लिव इन में रहने वालों के बीच बहस होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।

2 अंक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज अनजान लोगों से सावधान रहें। प्रेमियों का दिन अच्छा रहेगा। विवाद दूर होने की संभावना है। खर्च ज्यादा हो सकता है। कार्यस्थल पर अफेयर शुरू होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज सुंदरकांड का पाठ करें।

3 अंक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज किसी आकर्षक महिला को दिल ही दिल में पसंद करने लगेंगे। प्यार के इजहार का वक्त नहीं मिलेगा। तबियत को लेकर तनाव में रहेंगे। प्रेमी रोमांटिक मूड का आनंद लेंगे।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज मां लक्ष्मी की आराधना करें।

4 अंक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं।आज का दिन व्यर्थ की बातों में लवर्स समय नष्ट न करें। छोटी सी बात का बतंगड़ बन सकता है। लव रिलेशनशिप में ब्रेक लगने की संभावना है।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आजदुर्गा अष्टतशोतर का पाठ करें।

5 अंक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज का दिन प्रेमियों के बीच किसी तीसरे की दखल से परेशानी खड़ी होगी। विवाद की आशंका है। अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें। सगे संबंधियों से मुलाकात होगी। किसी दोस्त की सलाह काम आएगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गाय को चारा खिलाए ।

6 अंक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। आज का दिन अपने प्रियतम को प्यार का इजहार करेंगे। सच्चा प्रेम आनंदित करेगा। युवाओं को डेट पर जाने का मौका मिल सकता है। कुछ लोग विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी की पूजा व व्रत करें।

7 अंक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज प्रेमी का पहनावा आकर्षित करेगा। अपने साथी के साथ अंतरंग पलों का मजा लेंगे। रोमांटिक मूड दिनभर रहेगा। अपने साथी को याद कर सकते हैं।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज श्रीसूक्त का पाठ करें लाभ मिलेगा।

8 अंक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं आज जीवनसाथी के साथ घूमने जाएंगे। बच्चों से प्रेम करेंगे। अपने लवमेट को सरप्राइज गिफ्ट देंगे। प्यार करने वालों के बीच झिझक दूर होगी।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज केले के वृक्ष की पूजा करें, लाभ मिलेगा।

9 अंक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।आज परिवार के लोगों से बहस हो सकती है। शादी के लिए दबाव रहेगा। कोई मित्र आपको अच्छी खबर देगा। प्रेमियों को सावधान रहना होगा।

अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज हनुमान जी की आराधना करें।


अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।


Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!