Aaj Ka Ank Rashifal 1 December 2024: दिसंबर का पहला दिन किस भाग्यांक के लिए रहेगा खास, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल

Aaj Ka Ank Rashifal 1 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल

Suman  Mishra
Published on: 1 Dec 2024 8:00 AM IST (Updated on: 2 Dec 2024 8:20 AM IST)
Aaj Ka Ank Rashifal 1 December 2024: दिसंबर का पहला दिन किस भाग्यांक के लिए रहेगा खास, जानिए अंक ज्योतिष राशिफल
X

Daily Numerology 1 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Numerology horoscope Today 1 December 2024 (कल का अंक ज्योतिष 1दिसंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी, मंगलिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। दोस्तों के साथ मुलाकात करेंगे। साथ में मनोरंजन में समय भी बिताएंगे। जीवनसाथी व परिवार के साथ खुशी मिलने वाली है।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- लाल

आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन किसी का दिल न दुखायें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज किसी को उधार दिया धन मिलेगा, जीवन साथी का सहयोग रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी। बच्चों के साथ मस्ती करेंगे।

शुभ अंक-3

शुभ रंग-सफेद

आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज विष्णु के सहस्त्रनाम का जाप करें।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन नया काम शुरू कर सकते हैं। इस काम में सफलता मिलने की उम्मीद है। ऑफिस में सम्मान मिलेगा। बिजनेस के लिए भी दिन लाभवर्धक है।

शुभ अंक -2

शुभ रंग –पीला

आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज लाल कपड़ा और मसूर की दाल चढ़ाएं।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज परिवार का सहयोग रहेगा। पत्नी का पूरा साथ मिलेगा। बच्चे भी खुशी देंगे। वाहन संभल कर चलाएं। यात्रा पर जाने से पहले सोच विचार कर लें।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- नीला

आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज किसी गरीब की सेवा करें।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज नुकसान बिजनेस व नौकरी पर होगा। आज का दिन लड़ाई-झगड़े वाला है। माता-पिता से मतभेद हो सकते है, विवाद से बचें। वाणी पर संयम रखें। धन लाभ होगा, धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

शुभ अंक-7

शुभ रंग -हरा

आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन विष्णुसहस्त्र नाम का 40 दिन जप करें।।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज बिजनेस में भी भागदौड़ रहने वाला है।जीवन साथी के साथ समय बिताएंगे। उपहार देगे। मां का ख्याल रखेंगे। कुंवारे लोगों की शादी तय हो सकती है।

शुभ अंक-1

शुभ रंग- लाल

आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर में दीपक जलाएं और सुगंधित पुष्प चढ़ाएं।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज व्यवसाय में घाटा होगा।सेहत पहले अच्छी होगी। दिनभर तनाव किसी वजह से तनाव रहेगा। पत्नी, बच्चों के साथ खुशी के पल गुजारेंगे। किसी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

शुभ अंक – 5

शुभ रंग- केसरिया

आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज आध्यात्मिक उन्नति के लिए शुभ रहेगा।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक मन धर्म कर्म में लगेगा। मंदिर जाएंगे। दिन में कोई मांगलिक काम संपन्न करेंगे। कहीं से धन प्राप्त होगा, माता पिता का सहयोग मिलेगा, दोस्तों से मुलाकात होगी

शुभ अंक -6

शुभ रंग- नीला

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज से भागवतपुराण पढ़े

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज सामान्य रहेगा, जल्दबादी में फैसले लेने से बचें। धन हानि हो सकती है। परिवार के सदस्यों से विवाद के चलते परिवार में कलह होगा। बनते काम बिगड़ेगें।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग-लाल

आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन रामस्तुति का पाठ करें लाभ होगा।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!