TRENDING TAGS :
Budhwar Ka Shubh Ank Rashifal 4 December 2024: आज का अंक ज्योतिष राशिफल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन
Budhwar Ka Shubh Ank Rashifal 4 December 2024: 1 से 9 अंक वाले लोगों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, जानिए मूलांक, भाग्यांक और नामांक के अनुसार कैसा रहेगा आज का दिन जानिए.कल का अंक ज्योतिष राशिफल, आज का अंक ज्योतिष राशिफल
Budhwar Ka Shubh Ank Rashifal 4 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।
Budhwar Ka Shubh Ank Rashifal 4 December 2024 (बुधवार का अंक शुभ ज्योतिष 4 दिसंबर 2024 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।जातक आज किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले अपने घर के बड़ों से राय-मशवरा जरूर करें और उनसे आशीर्वाद लेकर ही काम प्रारम्भ करें । आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है ।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन सूर्य देव को जल अर्पित करना लाभदायक रहेगा।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज विद्यार्थियों के लिए दिन काफी अच्छा जाने वाला है शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत के अनुसार फल मिलेगा, परीक्षा और प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त होगी । आज के दिन पीले रंग से परहेज रखें ।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मन शांत रखने के लिए चंद्रमा के मंत्रों का जाप करें।
यह पढ़ें---
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन भाग्य से आपको पूर्णरूप से सहयोग मिलेगा, माता की सेवा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी । आज आपका ध्यान धार्मिक कार्यों की तरफ बढ़ेगा, ईश्वर की आराधना करने से मानसिक शांति मिलेगी ।
शुभ अंक -12
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज अपने किसी पुराने रिश्तेदार या किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात हो सकती है । पिता से हर संभव सहायता मिलेगी आपको किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले उनसे आशीर्वाद जरूर लें ।
शुभ अंक -13
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज भगवान गणेश की पूजा करें। मूंग का दान करें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज परिवार के साथ समय व्यतीत करने से मन प्रसन्न होगा । घर परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । लाल रंग आपका शुभ है
शुभ अंक-14
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करें। मूंग का दान करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज अपनी वाणी के ऊपर खास नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, बिना मांगे किसी को भी राय न दें यह आपके लिए अच्छा रहेगा । आज किसी मित्र के द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में लाभ हो सकता है ।
शुभ अंक-15
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज घर से केसर का तिलक लगाकर ही निकले।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज आपके लिए अच्छा रहेगा, घर परिवार में खुशी का माहौल बनेगा । इस दिन अपने मन में नकारात्मक विचार बिलकुल न आने दें अन्यथा पूरा दिन आपका खराब हो सकता है
शुभ अंक – 16
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शनि देव को प्रसन्न करने के लिए सरसों के तेल का दान करें। काले तिल का सेवन करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज जातक आपके मान-सम्मान के लिए कुछ खास अच्छा नहीं है, इस समय में जो भी काम करो उसे आप पूरी तरह से सोच समझकर ही करें । इस दिन नीले रंग से परहेज रखें
शुभ अंक -17
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आजहरे रंग का उपयोग करें। बुध ग्रह की शांति के लिए हरी सब्जियों का दान करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज काफी अच्छा जाने वाला है, भाग्य से आपको हर संभव सहायता मिलेगी । आप अपनी दिमागी सूझ-बूझ से अपनी हर मुश्किल को आसान कर लेंगे । आपको अपने गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है ।
शुभ अंक- 18
शुभ रंग-लाल
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन मंगल ग्रह की शांति के लिए हनुमान जी की पूजा करें। लाल चंदन का तिलक लगाएं
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!