TRENDING TAGS :
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव शुभकामना, विमर्श
Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव के विषय में दो मत है
Hanuman Jayanti 2024 ( Social Media Photo)
Hanuman Jayanti 2024: जनसामान्य में प्रचलित है और जिसे ज्योतिषी गणना का भी बल मिला है, वो यह है कि हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले, त्रेतायुग के अंतिम चरण में चैत्र शुक्ल रामनवमी को प्रभु राम के जन्म के छ: दिन पश्चात पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखंड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था।
2-दूसरे मतानुसार,
वायु पुराण—
आश्विनस्या सितेपक्षे स्वात्यां भौमे च मारुतिः।
मेष लग्ने जनागर्भात स्वयं जातो हरः शिवः।।
अर्थ - हनुमान जी का जन्म कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मंगलवार के दिन स्वाति नक्षत्र के मेष लग्न में हुआ था।
बाल्मिकी रामायण के अनुसार भी
ऊर्जे कृष्णचतुर्दश्यां भौमे स्वात्यां कपीश्वरः।
मेष लग्ने अन्जनागर्भात प्रादुर्भूतः स्वयं शिवा ।।
अर्थ — मंगलवार के दिन स्वाती नक्षत्र , मेष लग्न ,मे कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी के दिन, अंजना के गर्भ से हनुमानजी का प्राकट्य हुआ था। (अर्थात छोटी दीपावली को)
तथ्य और प्रमाण दोनो ही तिथियों के पक्ष में हैं।अतः हनुमान जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाते हैं। संभव है कि एक जन्मोत्सव हो और दूसरा विजय उत्सव। या यह भी संभव है । एक अंजना के गर्भ से जन्मे अंजनासुत, पवन पुत्र का जन्मोत्सव हो और दूसरा इंद्रदेव के प्रहार से अचेत पवनपुत्र को पुनः प्राणवायु मिलने के बाद हनुमान नाम से सुशोभित हनुमान देव का जन्मोत्सव हो।
( लेखक ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य हैं।)
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!