TRENDING TAGS :
Holika Dahan Ke Totke: क्या करें होली की रात, दूर होगी गरीब और तंगहाली
Holika Dahan Ki Raat Ke Totke: गरीब और तंगहाली से परेशान है तो होली की रात कुछ उपाय करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है जानते हैं क्या करें होली की रात?
Holi ke Totke: होली रंगों का त्योहार है और लोग एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाते हैं और होली का पर्व मनाते हैं। इस साल देशभर में होली का पर्व 25 मार्च 2024 को मनाया जाएगा। होली के रंगों की तरह की लोग चाहते हैं कि उनके जीवन में भी खुशियों के रंग सदा चमकते रहें. लेकिन घर पर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा के कारण जीवन में परेशानियां लगी रहती हैं और इससे तमाम तरह के कष्टों को सामना करना पड़ता है. लेकिन शास्त्रों में होली को लेकर ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे होली की रात करने से कष्टों से छुटकारा मिलता है जानते हैं क्या करें होली की रात?
होली की रात टोटके (Holi ke Totke)
घर पर बुरी शक्तियां या नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो इससे छुटकारा पाने के लिए होली रात इस उपाय को जरूर करें।. होलिका दहन की राख को ले आएं और होली की रात इसे घर के चारों ओर छिड़क दें। इससे घर पर मौजूद सारी नकारात्मकता दूर हो जाएगी।
अगर आप आर्थिक रूप से परेशान रहते हैं या हमेशा धन को लेकर तंगी बनी रहती है तो कपूर में गुलाब की कुछ पत्तियां मिलाकर जलाएं और इसके बाद इसे पूरे घर पर दिखाएं. जब इसकी राख हो जाए तो इस राख को होलिका की अग्नि में अर्पित कर दें. इससे धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर कर्ज का बोझ हो तो, इस उपाय से कर्ज भी शीघ्र उतरने लगते हैं।
होली की रात ठीक 1 बजे किसी मंदिर में पीपल वृक्ष के नीचे घी का दीप जलाकर पेड़ की सात बार परिक्रमा करें।ऐसा करने से पारिवारिक जीवन सुख और समृद्धि से भर जाता है।
पति-पत्नी के बीच खिटपिट चल रही है या वैवाहिक जीवन में प्रेम कम हो गया है तो होली की रात उत्तर दिशा में एक सफेद रंग का आसन बिछाकर इसमें चावल और दाल रखें। इसके बाद उसपर केसर से तिलक करें और घी का दीप लगाएं। इससे वैवाहिक जीवन में खुशियों की बहार फिर से लौट आएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!