1अक्टूबर: कैसा रहेगा नवरात्रि का तीसरा दिन, जानिए पंचांग व राशिफल

माह – आश्विन, तिथि – तृतीया , पक्ष – शुक्ल, वार – मंगलवार, नक्षत्र – स्वाति , सूर्योदय – 06:13, सूर्यास्त – 18:07, चौघड़िया चर – 09:14 से 10:42,लाभ – 10:42 से 12:11,अमृत – 12:11 से 13:39,शुभ – 15:07 से 16:35

suman
Published on: 24 Jun 2023 10:49 PM IST
1अक्टूबर:  कैसा रहेगा नवरात्रि का तीसरा दिन, जानिए पंचांग व राशिफल
X

जयपुर: माह – आश्विन, तिथि – तृतीया , पक्ष – शुक्ल, वार – मंगलवार, नक्षत्र – स्वाति , सूर्योदय – 06:13, सूर्यास्त – 18:07, चौघड़िया चर – 09:14 से 10:42, लाभ – 10:42 से 12:11, अमृत – 12:11 से 13:39,शुभ – 15:07 से 16:35

मेष इस राशि के जातक के लिए मंगलवार दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लेकर आएगा। संतान की ओर से सफलता के योग है। कहीं न कही से धन लाभ होगा। नौकरी व बिजनेस के क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। सेहत का ध्यान रखें।

वृष मंगलवार के गृहस्थ जीवन सबकुछ अच्छा रहेगा। धार्मिक कामों में मन लगेगा। परिवार के साथ तालमेल बना कर रखेंगे। नौकरी में संघर्ष की स्थिति रहेगी। बिजनेस में किसी का हस्तक्षेप ना हो। सेहत बढ़िया है।

मिथुन मंगलवार इस राशि के अच्छा होगा। परीक्षा व नौकरी में उत्साह उत्साह काम बनेगा। इंटरव्यू में सफलता मिलेगा। भवन व वाहन संघर्ष करना पड़ेगा। सेहत से परेशान रहेंगे। चंद्रघंटा देवी की पूजा करें।

कर्क इस राशि के जातक के लिए मंगलवार सफलता देने वाला होगा। अपने पुराने घर को नया रुप देंगे। पिता की संपति से लाभ की उम्मीद रख सकते हैं। आलस्य से परेशान रहेंगे,किसी काम में मन नहीं लगेगा। सेहत भी खराब है। वैवाहिक जीवन में प्यार ही प्यार रहेगा।

आज कोर्ट के सामने यासिन मलिक की पेशी, वायुसेना के 4 अधिकारियों की हत्या का है मामले

सिंह सेहत बढ़िया है। सकारात्मक सोच से कामयाबी इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को मिलने वाली है। जो विवाह योग्य है उनका रिश्ता तय हो सकता हैं। किसी यात्रा पर जाने के योग है। बिजनेस व नौकरी में स्थिति सामान्य है।

कन्या इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को बिजनेस में नए अवसर मिलने वाला है। नौकरी व ऑफिस में अधिकारियों की बातों पर अमल करके सफलता पाएंगे। आज आकस्मिक लाभ मिलेगा।, प्रेम संबंधों मे निकटता बनी रहेगी। उचित खान-पान से सेहत बढ़िया रहने वाला है।

तुला इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को पारिवारिक जीवन का स्तर ऊंचा होने वाला है। नई वस्तुओं की खरीददारी करेंगे। कहीं न कहीं से धन लाभ होगा। माता से वाद-विवाद से बचें। बच्चों का ख्याल रखें।

वृश्चिक इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को रोजी-रोटी के योग हैं। किए गए प्रयासों का बढि़या लाभ मिलने वाला है। घर के भौतिक सुख के साधनों में वद्धि होने मन खुश रहेगा। ऑफिस में कलीग्स तालमेल बनाकर रखें। माता से धन का लाभ होगा। सेहत में उतार-चढ़ाव है।

Bigg Boss 13 में हुए ये बड़े बदलाव, इस वजह से एक दूसरे के साथ पड़ेगा सोना

धनु इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को निजी व सरकारी क्षेत्र में दिए गए इंटरव्यू से सफलता तय है। धन लाभ के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। निजी संबंधों के लिहाज से दिन कुछ प्रतिकूल हैं। सेहत खराब होने वाली है। ख्याल रखें।

मकर इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को कानूनी मामले में जीत तय है। सामाजिक जीवन में सम्मान मिलने वाला हैं। परिवार के साथ तालमेल बनाकर रखें। कही घूमने या मनोरंजन के लिए परिवार व दोस्तों के साथ जा सकते हैं।

कुंभ इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को अच्छा लाभ होगा। कार्य व व्यावसाय में उन्नति तय है। धन लाभ के योग है। दाम्पत्य जीवन में निकटता व मधुरता का एहसास होगा। सेहत ठीक-ठाक है। धार्मिक काम में मन लगेगा।

मीन इस राशि के जातक के लिए मंगलवार को यात्रा योग है। विदेश यात्रा पर भी जा सकते है।कानूनी मामलों मे जीत होगी। धन लाभ होगा। परिवार के साथ अच्छा समय तय करेंगे।आज सेहत भी खराब व प्रेम संबंध भी खराब चलेंगे।

suman

suman

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!