TRENDING TAGS :
कुंभ राशिफल 18 सितंबर 2025 आज यात्रा और धन लाभ के योग हैं या नहीं
18 सितंबर 2025 कुंभ राशिफल: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज यात्रा और धन लाभ के योग हैं। पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा, परंतु माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
18 September 2025 Ka Kumbh Rashifal आज का कुंभ राशिफल
आज का कुंभ राशि फल बताता है कि आज इस राशि के जातक आज का दिन कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा आदि में अपने सामान की रक्षा करें, साथ ही वाहन आदि के प्रयोग में सतर्कता रखें। आज आपको कहीं से बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। पैतृक संपत्ति में आज आपको अपना अधिकार मिल सकता है. परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
कुंभ राशि धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आज जमीन जायजाद और पैतृक संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ होगा।कुंभ राशि सेहत ( Health) कुंभ राशि वाले जातक सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे।
कुंभ राशि करियर ( Career) कुंभ राशि वाले नौकरी में योग्यता के बल पर सफलता हासिल करेंगे।
कुंभ राशि प्यार ( Love) कुंभ राशि के जातक संतान को लेकर वैवाहिक जीवन में परेशानी आएगी
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले आज जातक जीवनसाथी से अपने दिल की बात शेयर करेंगे।
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभ राशि के जातक विष्णु भगवान की पूजा करें।
कुंभ राशि पूर्वाभास (Forecast) कुंभ राशि के जातक किसी दोस्त या जीवनसाथी से शुभ समाचार मिलेगा।
कुंभ राशि शुभ अंक (Lucky Number) 3
राशिफल ज्ञान
क्या राशिफल सही होता है?
हम जो भी राशिफल देते है वो सामान्य दैनिक राशिफल ग्रहों की सटिक गणना पर आधारित होता है। जो नाम के आधार पर होता है। लेकिन दुनियाभर में करोड़ों लोगों के एक नाम और एक राशियां होती है तो जरूरी नहीं की फलादेश भी एक हो। यहां जो राशिफल दी जाती है वह सामान्य भविष्यफल है। किसी भी जातक को अपने भविष्य का सही फलादेश जन्म राशि नाम और जन्म तारीख और कुंडली के लग्न में स्थित ग्रह और राशि के आधार पर सटीक जानकारी ले सकते हैं।
राशिफल क्या होता है?
ज्योतिष विज्ञान की वह विधा जिसमें जातक के नाम राशि और ग्रहों के गोचरी की स्थिति को देखकर भविष्यवाणी की जाती है, उसे राशिफल कहते हैं। राशिफल के जरिए हम दैनिक, साप्ताहिक, मासिक और वार्षिक घटनाओं की जानकारी लेते हैं। इसके लिए हर दिन 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों की गणना और चंद्रमा की राशि में स्थिति के आधार पर 12 राशियों की भविष्यवाणी की जाती है। ये 12 राशियां इस प्रकार है- मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ व मीन। इनके फलादेश को राशिफल कहते हैं।
क्या राशिफल नाम के अनुसार है ?
न्यूजट्रैक.कॉम पर हम हर रोज दैनिक राशिफल देते हैं। जो नाम पर आधारित होता है। यह कुंडली में लग्न के अनुसार जन्म राशि होती है, लेकिन जिसे अपनी जन्मराशि का ज्ञान न हो वह अपने नाम से भी दैनिक फलादेश देख सकते हैं।
राशिफल की गणना किस पर आधारित है?
जो दैनिक राशिफल दी जाती है वह चंद्र राशि पर आधारित होती है। वैसे तो बहुत से लोगों की एक राशि होती है, इसलिए दैनिक राशिफल एक सामान्य भविष्यवाणी होती है। अगर अपने भविष्य की सटीक जानकारी जाननी हो तो आप कुंडली में स्थित ग्रह-गोचर स्थिति, लग्न भाव, करण, योग, नक्षत्र और ग्रहों की युति को जानकर किसी भी योग्य ज्योतिषविद से पता लगा सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है आपको जन्म तारीख, स्थान और समय का सही पता तो सही फलादेश मिलेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!