TRENDING TAGS :
Mulank Rashifal Today 19 September 2025 मूलांक से जानें अपने भाग्य, प्यार और सफलता का हाल
Today Mulank Rashifal 19 September 2025: मूलांक 1 से 9 तक वाले जातकों जानें आपका आज का लकी नंबर, करियर, धन, प्यार और स्वास्थ्य का हाल। Numerology Horoscope
Today Mulank Rashifal 19 September 2025: अंक ज्योतिष (Numerology) एक ऐसा शास्त्र है जो अंकों की मदद से जीवन के विभिन्न पहलुओं की दिशा और दशा बताता है। हर व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्मतिथि से तय होता है और उसी के आधार पर उसका व्यक्तित्व, करियर, स्वास्थ्य और रिश्तों का पूर्वानुमान किया जा सकता है। आज 18 सितंबर 2025, गुरुवार के दिन जानिए मूलांक 1 से 9 तक वालों का दैनिक अंक ज्योतिष राशिफल और उपाय।
Today Mulank Rashifal 19 September 2025(कल का मूलांक 19 सितंबर 2025 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज के दिन काम की अधिकता के कारण खुद को मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे, जिसका असर आपके घरेलू जीवन पर भी पड़ सकता है।
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- केसरिया
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मां लक्ष्मी की पूजा करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आने से दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। आज किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा, परन्तु वहां सब के बीच खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं।
शुभ अंक-2
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज मासिक शिवरात्रि का व्रत करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिन संतान की संगति पर नज़र रखने की जरुरत है। करीबी रिश्तेदार के साथ वाद-विवाद होने की सम्भावना है। आज अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने का प्रयास करें।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज मेन दरवाजे पर स्वास्तिक बनायें
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज व्यावसायिक कार्यों को पूरा करने के लिए ऋण उठाना पड़ सकता है। किसी परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आज परिवार के साथ किसी मनोरंजक स्थान घूमने का कार्यक्रम बना सकते हैं।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज कुछ पैसे निकालकर घर के मंदिर में रखें।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। महत्वपूर्ण व्यक्तियों के सम्पर्क में आयेंगे। आज आपका प्रदर्शन सराहनीय रहेगा। उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों का सहयोग मिलने से आपके सभी पुराने रुके कामों को गति प्रदान होगी।
शुभ अंक-14
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन मां लक्ष्मी आराधना करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को अभी थोड़ा ओर इंतज़ार करना होगा। विद्यार्थी कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
शुभ अंक-6
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज विष्णु भगवान की पूजा करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज कोई नयी डील मिलेगी, जो भविष्य में आपको सोच से अधिक लाभ दिलवायेगी। नकारात्मक विचार रखने वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें।
शुभ अंक – 7
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज शुक्रवार का व्रत करें।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज व्यापार में नयी साझेदारी कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण खुद को मानसिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे, जिसका असर आपके घरेलू जीवन पर भी पड़ सकता है।
शुभ अंक -8
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज गाय को गुड़ खिलाएं।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज काम करने पर सफलता प्राप्त होगी। रुकी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए भी आज का दिन उत्तम रहेगा। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 9 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!