Weekly Lucky Numbers 1 Se 8 December 2024:दिसंबर का पहला सप्ताह फाइनेंशियली कैसा रहेगा,न्यूमेरोलॉजी से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल

Saptahik Ank Rashifal 1 December Se 8 December 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 1 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 ) इस सप्ताह किस नंबर के लिए रहेगा लकी किसके लिए अनलकी, जानते हैं मूलांक के अनुसार साप्ताहिक अंक राशिफल...

Suman  Mishra
Published on: 1 Dec 2024 7:00 AM IST (Updated on: 1 Dec 2024 7:24 AM IST)
Weekly Lucky Numbers 1 Se 8 December 2024:दिसंबर का पहला सप्ताह फाइनेंशियली कैसा रहेगा,न्यूमेरोलॉजी से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल
X

Weekly Numerology Prediction 1 December Se 8 December 2024: ज्योतिष शास्त्र में अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसमें अंकों की मदद से व्यक्ति के भविष्य के बारे में जानकारी मिलती है। अंक शास्त्र को अंग्रेजी में न्यूमेरोलॉजी कहते हैं। अंक ज्योतिष में खासतौर से गणित के कुछ नियमों का प्रयोग कर व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं का आकलन कर उनके आने वाली जिंदगी के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। अंक ज्योतिष में जातक की जन्म तिथि के आधार पर मूलांक निकालकर उसके भविष्य फल की गणना की जाती है।

Saptahik Ank Rashifal1 December Se 8 December 2024 (साप्ताहिक अंक राशिफल 1 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 )

1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं। यह सप्ताह नई उमंगें और उत्साह लेकर आएगा। जीवन में नए दृष्टिकोण और मूल्यों को अपनाने का समय है। तेजी से बदलाव का दौर है। प्यार में कुछ खास करने का अवसर मिलेगा। कानूनी उलझनें समाप्त होंगी।

शुभ अंक- 9

शुभ रंग- हल्दी पीला

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय का जाप करें।

2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं इस सप्ताह संपत्ति और टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों के लिए यह समय अनुकूल है। साझेदारी में लाभ होगा। लंबी यात्रा के योग हैं। आपकी प्रतिभा को मान्यता और पुरस्कार मिल सकता है। विवाह के योग बन सकते हैं।

शुभ अंक-2

शुभ रंग- मेहरून

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह जातक ऊं भाष्कराय नम:का जाप करें।

3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा। भौतिक लाभ के योग हैं। ज़रूरतमंदों को खाना खिलाएं। अपने दोस्तों का सम्मान करें और पुराने दुखों को भूलने की कोशिश करें ताकि भविष्य उज्ज्वल हो।

शुभ अंक -3

शुभ रंग – सिल्वर

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-इस सप्ताह जातक ऊं बृहस्पतिदेवाय नम:का जाप करें।

4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )

अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। यह सप्ताह आपके लिए लाभकारी रहेगा। जागरूक रहकर कार्य करें। नए और अप्रत्याशित रिश्ते बन सकते हैं। अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें। कुछ लोग अपने क्षेत्र में चैंपियन बन सकते हैं।

शुभ अंक -4

शुभ रंग- बैंगनी

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह ऊं ह्रीं श्रीं श्री महालक्ष्मीयाय नम:का जाप करें।

5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। यह सप्ताह आपके लिए औसत रहेगा। काम का दबाव अधिक रहेगा जिससे तनाव महसूस हो सकता है। अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना आवश्यक है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और बिना योजना के खर्च से बचें। ं

शुभ अंक-14

शुभ रंग -केसरिया

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह ऊं राम रामाय नम:का जाप करें।

6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। यह सप्ताह आपके लिए बहुत फलदायी रहेगा। साझेदारी और कलात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। शुभ समाचार मिलने की संभावना है। दूसरों के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें।धैर्य और शांति बनाए रखना आपके लिए फायदेमंद होगा।

शुभ अंक-6

शुभ रंग- सफेद

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह ऊं हनु: हनुमनते नम:का जाप करें।

7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। यह सप्ताह आपके लिए बहुत फलदायी रहेगा। साझेदारी और कलात्मक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। शुभ समाचार मिलने की संभावना है। दूसरों के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करें।

शुभ अंक – 7

शुभ रंग- सी ग्रीन

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष-इस सप्ताह ॐ शिवाय नमः का जाप करें।

8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं यह सप्ताह आपके लिए सकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा और सामाजिक कार्यों में सफलता मिलेगी। यह समय सगाई और विवाह के लिए अनुकूल है। रिश्तों में विश्वास बनाए रखें और धैर्य रखें।

शुभ अंक -17

शुभ रंग- गेहुआँ

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष- इस सप्ताह ॐ नमो भगवते रुद्राय:का जाप करें।

9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)

अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं।इस सप्ताह सतर्क रहना आवश्यक है। नई स्किल्स सीखने का समय है। रिश्तों में तर्क-वितर्क से बचें। जीवन में हो रहे बदलावों को सकारात्मक रूप से अपनाएं।

शुभ अंक- 18

शुभ रंग-गुलाबी

साप्ताहिक उपाय 8 मूलांक अंक ज्योतिष - इस सप्ताह ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

अंक ज्योतिष में मूलांक


अंक ज्योतिष में
मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...

मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।

भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।

नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।

बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Weekly Lucky Numbers 1 December Se 8 December 2024 , Saptahik Ank Rashifal 1 December Se 8 December 2024 ,साप्ताहिक अंक राशिफल 1 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 साप्ताहिक अंक ज्योतिष राशिफल, साप्ताहिक दिन कैसा रहेगा 1 December Se 8 December 2024 Ke Liye Bhagyashali Number,Mulank Rashifal, 3 मूलांक , 1 मूलांक , 2 मूलांक, 4 मूलांक , 5 मूलांक , 6 मूलांक, 7 मूलांक , 8 मूलांक , 9 Astrology Numerological Predictions, Weekly Numerological Predictions, September Weekly Numerological Predictions

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!