TRENDING TAGS :
Today Mulank Rashifal 17 September 2025: अंक ज्योतिष से जानें आपके नंबर का राज और किस्मत का हाल
Today Mulank Rashifal 17 September 2025: जानिए मूलांक 1 से 9 तक वाले जातकों का अंक ज्योतिष भविष्यफल। शुभ अंक, शुभ रंग और आज के उपाय के साथ पढ़ें 17 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल हिंदी में।
Numerology 17 September 2025: अंक ज्योतिष (Numerology) एक ऐसा शास्त्र है जो अंकों की मदद से जीवन के विभिन्न पहलुओं की दिशा और दशा बताता है। हर व्यक्ति का मूलांक उसकी जन्मतिथि से तय होता है और उसी के आधार पर उसका व्यक्तित्व, करियर, स्वास्थ्य और रिश्तों का पूर्वानुमान किया जा सकता है। आज 17 सितंबर 2025, बुधवार के दिन जानिए मूलांक 1 से 9 तक वालों का दैनिक अंक ज्योतिष राशिफल और उपाय।
Numerology horoscope Today 17 September 2025 (कल का अंक ज्योतिष 17 सितंबर 2025 )
1 मूलांक (1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी सूर्य देव हैं।आज के दिन स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है। नेत्र एवं हड्डियों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
आज का 1 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज विष्णु भगवान की पूजा करें।
2 मूलांक ( 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी चन्द्र हैं आज कार्यक्षेत्र में बदलाव होंगे। मगर प्रमोशन होने रुक सकती हैं। आसपास के लोगों से सतर्क रहें। यदि पार्टनरशिप में करते हैं आज अधिक विश्वास ना करें ।
शुभ अंक-3
शुभ रंग-सफेद
आज का 2 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज एकादशी का व्रत करें।
3 मूलांक ( 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बृहस्पति हैं।आज का दिनधन लाभ हो सकता है। मगर धन कहीं पर भी निवेश ना करें। नहीं तो धन हानि हो सकती है।संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। शाम का समय मित्रों के साथ बिता सकते हैं।
शुभ अंक -2
शुभ रंग –पीला
आज का 3 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज किसी का दिल दुखाने से बचें
4 मूलांक ( 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोग )
अंक ज्योतिष में मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी राहु हैं। आज जॉब एवं व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। मेहनत करने की आवश्यकता है।आर्थिक स्थिति में उम्मीद से कम लाभ होगा। व्यवसाय को लेकर के कोई नई योजना बना सकते हैं।
शुभ अंक -4
शुभ रंग- नीला
आज का 4मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज पक्षियों को दाना दे।
5 मूलांक ( 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी बुध हैं। आज पुराने रिश्तों में अनबन हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें नहीं तो यह अनबन बहुत लंबे समय तक चल सकती है।स्वास्थ्य का ध्यान रखें कफ एवं सर्दी की समस्या हो सकती है।
शुभ अंक-7
शुभ रंग -हरा
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज के दिन गणेश जी की पूजा करें।
6 मूलांक (6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शुक्र हैं। जातक आज स्वास्थ्य आज स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हड्डियों से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।आर्थिक स्थिति में सफलता प्राप्त होगी। अनावश्यक विश्वास किसी पर करके ना चलें।
शुभ अंक-1
शुभ रंग- लाल
आज का 6 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज से घर में तुलसी की सेवा और दीपदान करें।
7 मूलांक (7, 16, 25 तारीख को जन्म लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी केतु हैं। आज पारिवारिक एवं वैवाहिक में अनबन होने की संभावना है।लाभ प्राप्त होगा। यदि नौकरी में उन्नति प्रमोशन या ट्रांसफर की चाह रख रहे थे तो वह चाहा भी पूरी होगी।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग- केसरिया
आज का 7 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय-आज किसी की बुराई से बचें वरना परेशान रहेंगे।
8 मूलांक ( 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी शनि हैं ,आज व्यवसाय में नया काम आरंभ कर सकते हैं या नहीं योजना बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में मेहनत करने की सफलता प्राप्त होगी।आने वाले समय में अपना स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर कर सकते हैं ।
शुभ अंक -6
शुभ रंग- नीला
आज का 8 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज शनि मंत्र का जाप करें।
9 मूलांक ( 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोग)
अंक ज्योतिष में मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों के स्वामी मंगल हैं। आज आर्थिक स्थिति में लाभ प्राप्त होगा और पुराना धन वापस आएगा।प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। पुरानी विवाद समाप्त होंगे और खुशियां आएंगी।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
शुभ अंक- 9
शुभ रंग-लाल
आज का 9 मूलांक अंक ज्योतिष के अनुसार उपाय- आज का दिन भगवान विष्णु की पूजा और एकादशी का व्रत करें।
अंक ज्योतिष में मूलांक
अंक ज्योतिष में मूलांक का प्रयोग तीन तरीके से होता है...
मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को एक-एक कर जोड़ने से जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का मूलांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी व्यक्ति कि जन्म तिथि 28 है तो 2+8 =10, 1 +0 =1, तो व्यक्ति का मूलांक 1 होगा।
भाग्यांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि, माह और वर्ष को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है वो उस व्यक्ति का भाग्यांक कहलाता है। जैसे यदि किसी व्यक्ति की जन्म तिथि 28-04-1992 है तो उस व्यक्ति का भाग्यांक 2+8+0+4+1+9+9+2 = 35, 3+5= 8, अर्थात इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक 8 होगा।
नामांक किसी व्यक्ति के नाम से जुड़े अक्षरों को जोड़ने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वो उस व्यक्ति का नामांक कहलाता है। उदाहरण स्वरूप यदि किसी का नाम “RAM” है तो इन अक्षरों से जुड़े अंकों को जोड़ने के बाद ही उसका नामांक निकला जा सकता है। R(18, 1+8=9+A(1)+M(13, 1+3=4), 9+1+4 =14=1+4=5, लिहाजा इस नाम के व्यक्ति का नामांक 5 होगा।
बता दें की अंक शास्त्र में किसी भी अंक को शुभ या अशुभ नहीं माना जाता है। जैसे की 7 को शुभ अंक माना जाता है लेकिन 13 को अशुभ, जबकि यदि 13 का मूलांक निकाला जाए तो भी 7 ही आएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!