Ather Electric Scooter: स्टार्टअप कम्पनी एथर पेश करने जा रही कई खूबियों से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक

Ather Electric Scooter Launch Date: एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर लाने जा रही है। इस स्कूटर को खास तौर से एक फैमिली स्कूटर के कांसेप्ट के मुताबिक डिजाइन किया गया है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आए इस स्कूटर की कई खूबियां भी सामने आई हैं।

Jyotsna Singh
Published on: 18 Nov 2023 3:45 AM GMT (Updated on: 18 Nov 2023 3:45 AM GMT)
Startup company Ather is going to introduce electric scooter equipped with many features
X

स्टार्टअप कम्पनी एथर पेश करने जा रही कई खूबियों से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर: Photo- Social Media

Ather Electric Scooter Launch Date: बेंगुलुरु में स्थित स्टार्टअप कम्पनी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी अब तक मार्केट में अपने कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के मॉडल को बिक्री के लिए पेश कर चुकी है। जिन्हें मार्केट में काफी अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। इसी क्रम में एथर एनर्जी एक नया इलेक्ट्रिक फैमिली स्कूटर लाने जा रही है। इस स्कूटर को खास तौर से एक फैमिली स्कूटर के कांसेप्ट के मुताबिक डिजाइन किया गया है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान नजर आए इस स्कूटर की कई खूबियां भी सामने आई हैं। इस समय अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का प्लान बना रहें हैं तो एथर एनर्जी का अपकमिंग स्कूटर आपके लिए बेहतर स्कूटर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं एथर एनर्जी के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े डिटेल्स के बारे में....

ऐसे होंगे एथर एनर्जी के नए स्कूटर के फीचर्स

एथर एनर्जी के अपकमिंग नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों की बात करें तो इस स्कूटर में बेल्ट ड्राइव सिस्टम को हाइड कर दिया गया है, जिससे सिस्टम के स्टैबलिटी में इंप्रूवमेंट होगा। इसके रियर एंड में राउंडेड लाइंस के साथ स्लीक LED टेललैंप और डीपव्यू LCD यूनिट इस स्कूटर को बेहद खास लुक देने का काम करती है। इस स्कूटर में बाईं ओर एक बड़ा, फोल्डेबल पिलियन फुटरेस्ट और साथ ही पीछे बैठने वाले की सुविधा के लिए दोनों तरफ फुट प्लेटफॉर्म भी मिलता है। इस स्कूटर में दोनों सिरों पर एक बड़े आकार का मडगार्ड भी मिलता है।

Photo- Social Media

एथर एनर्जी न्यू स्कूटर बैट्री पैक

एथर एनर्जी न्यू स्कूटर में शामिल बैट्री पैक की बात करें तो इस नए स्कूटर में संभावना है कि इसमें 90 किलोमीटर की रेंज देने वाली बैटरी मिल सकती है, जो 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ सकेगा। इसमें अब पहले की तरह हब मोटर नहीं मिलेगी। बैटरी और मोटर के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: New Tata Punch EV: टाटा मोटर्स भारत में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार पंच EV लॉन्च करने की तैयारी में, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

एथर एनर्जी न्यू स्कूटर प्राइज

एथर एनर्जी न्यू स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अपनी प्रतिद्वंद्वी स्कूटर TVS i-क्यूब की ₹1.65 लाख रुपये के करीब होने की संभावना है। एथर एनर्जी स्कूटर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story