Tesla Electric Car: जल्द भारत में लॉन्च होगी Elon Musk की Tesla, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Electric Car

Tesla Electric Car: इस समय इलेक्ट्रिक कार टेस्ला चर्चा में बनी हुई हैं, अब खबर यह भी सामने आई है

Anjali Soni
Published on: 18 April 2025 12:18 PM IST
Tesla Electric Car
X

Tesla Electric Car(photo-social media)

Tesla Electric Car: इस समय इलेक्ट्रिक कार टेस्ला चर्चा में बनी हुई हैं, अब खबर यह भी सामने आई है कि Elon Musk की Tesla भारत में जल्‍द एंट्री (Tesla India launch) करने वाली है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कई तरह की जानकारी सामने आई हैं। चलिए जाने की Electric Car को Tesla की ओर से पहले कहा लॉन्च किया जाएगा।

इस दिन एंट्री लेगी इलेक्ट्रिक कार

Elon Musk की Electric Car निर्माता Tesla जल्‍द ही भारत में एंट्री लेने वाली हैं। इसके पहले भी कई बार इसके लॉन्च को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आए है, अब इसका एक जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टेस्ला कार भारीतय सड़को पर स्पॉट की गई, इन वीडियो में Tesla की नई Electric Car को मुंबई-पुणे हाइवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिस इलेक्ट्रिक कार को स्पॉट किया गया है, वह Tesla Model Y है। यह कार चारो तरफ से कवर की गई हैं, कार को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह मॉडल Y है। एसयूवी के साथ ही Model 3 को लॉन्च किया जाएगा।

कैसी है अपकमिंग मॉडल

Tesla की Model Y की बात करें तो इसमें रियर व्‍हील ड्राइव और लॉन्‍ग रेंज ऑल व्‍हील ड्राइव के ऑप्शन देखने को मिलते हैं। एक बार चार्ज करने पर कार को 719 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड मिलने में 5.9 सेकेंड लगते हैं। इसके ऑल व्‍हील ड्राइव वेरिएंट को 4.3 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। आपको लईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, 15.4 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर पैसेंजर्स के लिए बड़ी स्क्रीन मिलती है।

Admin 2

Admin 2

Next Story