TRENDING TAGS :
Ola Diamondhead Bike Launch Date: 15 अगस्त को लॉन्च होगी Ola की फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक बाइक Diamondhead, सामने आई पहली तस्वीर
Ola Diamondhead Bike Launch Date: Ola Electric ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Diamondhead का एक जबरदस्त टीज़र शेयर किया है।
Ola Diamondhead Bike Launch Date(photo-social media)
Ola Diamondhead Bike Launch Date: Ola Electric ने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Diamondhead का एक जबरदस्त टीज़र शेयर किया है। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक के वर्किंग प्रोटोटाइप की कुछ क्लिप्स देखने को मिली है। Ola Diamondhead में कुछ खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इसे सबसे अलग बनाएंगे। चलिए सभी पर नजर डालते हैं।
ऐसी है इसकी डिज़ाइन
Ola Diamondhead को काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक डिजाइन में लॉन्च किया जाएगा। इसमें हीरे के आकार की फेयरिंग, सामने की तरफ फैली हुई एक लगातार LED हेडलाइट पट्टी और क्लिप-ऑन हैंडलबार देखने को मिलेगा। ये दिखने में एक टेस्ला साइबरट्रक जैसी लगती है। Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक में ओवरसाइज्ड फ्रंट स्विंगआर्म मिलता है। हैंडलिंग पर भी कमाल का डिज़ाइन दिया गया है। इसमें ज्यादा जटिल चटिल चलने वाले हिस्से भी है। जिसकी वजह से यह बेहद महंगी है, इसका डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और काफी अलग दिखता है। इससे भी जरूरी बात यह है कि यह Diamondhead जैसी फ्यूचरिस्टिक दिखने वाली इलेक्ट्रिक बाइक पर बिल्कुल सही जाएगा।
जानें कीमत
Ola Diamondhead को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में लेकर आया गया है, जिसकी वजह से यह सीधी तौर पर Ultraviolette F77 को टक्कर देगी। इसे करीब 4.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च करेगी। इसमें कई ऑफर्स भी दिए जाएंगे, साथ ही इसमें कई फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!