TRENDING TAGS :
Tata Curv EV Dark Edition Launched: भारत में लॉन्च हुई टाटा कर्व और कर्व ईवी डार्क एडिशन, जानें कितनी है कीमत
Tata Curvv EV Dark Edition Launched: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहने के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट Curvv और Curvv EV के डार्क एडिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिए है।
Tata Curvv EV Dark Edition Launched(photo-social media)
Tata Curvv EV Dark Edition Launched: पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहने के बाद टाटा मोटर्स ने अपनी लेटेस्ट Curvv और Curvv EV के डार्क एडिशन वेरिएंट लॉन्च कर दिए है। Accomplished S और Accomplished + A ट्रिम में पेश किए गए, Curvv ICE के डार्क एडिशन वाली कार की कीमत लगभग 16.49 लाख रुपये से लेकर 19.52 लाख रुपये तक है। वहीं दूसरे वेरिएंट की बात करें तो Curvv EV डार्क एडिशन केवल Empowered+ A 55 में उपलब्ध है। इसकी कीमत 22.24 लाख रुपये है। चलिए इनकी कीमत, कलर ऑप्शन सभी पर नजर डालते हैं।
देखें कलर वेरिएंट
डार्क एडिशन वेरिएंट को कार्बन ब्लैक नामक शेड में लॉन्च किया गया है। कर्व और कर्व ईवी को कंपनी ने पहली बार ब्लैक कलर स्कीम पेश किया है, वेरिएंट में फ्रंट फेंडर पर ‘डार्क’ बैजिंग भी है। इसके साथ ही डार्क एडिशन वेरिएंट में ऑल-ब्लैक इंटीरियर भी है, जो कि दिखने में बहुत क्लासी लग रहा है। यह कार ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री से भरी है। जिसमें हेडरेस्ट पर ‘डार्क’ क्रेस्ट और ब्लैक डैशबोर्ड है।
कार के फीचर्स
लेटेस्ट लॉन्च कर्व ICE डार्क एडिशन को 1.2-लीटर 'हाइपरियन' टर्बो-पेट्रोल, गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन या क्रियोजेट 1.5-लीटर टर्बो-डीज़ल मिल के साथ खरीदा जा सकता है। इसके पहले इंजन में 124 बीएचपी और 225 एनएम है, वहीं दूसरे इंजन 116 बीएचपी और 260 एनएम उत्पन्न करता है। दोनों यूनिट 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। यह कार 502 किलोमीटर की रेंज देती है। यह 215 एनएम पीक टॉर्क के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है।