TRENDING TAGS :
Road Side Assistance Service: सुनसान रास्ते में गाड़ी बंद होने पर नहीं होगी कोई परेशानी, इस तरह फ्री में सर्विस सेंटर पहुंचेगी कार
Road Side Assistance Service: आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि आपकी गाड़ी चलते-चलते अचानक से बंद हो जाएं।
Road Side Assistance Service(photo-social media)
Road Side Assistance Service: आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि आपकी गाड़ी चलते-चलते अचानक से बंद हो जाएं। इस कारण हमारी टेंशन बढ़ जाती है, ज्यादा टेंशन तो तब होती है जब गाड़ी ऐसी जगह खराब हो, जहां दूर-दूर तक सही करवाने का कोई रास्ता न हो। परन्तु ऐसे में आपको अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे। जिससे फ्री में आपकी गाड़ी सर्विस सेंटर तक पहुंच जाएगी।
नई गाड़ी और पुरानी गाड़ियों के ऑप्शन
जब आप अपने लिए नए कार खरीदते हैं तो आपको यह सर्विस रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा मुफ्त मिलती हैं। परन्तु अगर आपके पास पुरानी गाड़ी है तो आपको भी परेशान होने की जरूरत नहीं है, पुरानी गाड़ी के ग्राहक कार का इंश्योरेंस खरीदते वक्त RSA ऐड करवाना पड़ेगा। आप Road Side Assistance को कभी भी अपने इंश्योरेंस में एड ऑन करा सकते हैं। यह छोटा सा काम आपके लिए बड़ी से बड़ी मुसबित को टाल सकता है। यह आपके और आपके परिवार को बड़ी-बड़ी परेशानी से बचा सकती है।
Road Side Assistance के बेनिफिट्स
मुसीबत के समय हम किसी भी रस्ते को अपना सकते हैं, तो ऐसे में यह काफी कम कीमत में मिलने वाली सर्विस आपके बहुत कम आ सकती हैं। रोड साइड असिस्टेंस सर्विस लेने के बाद आपकी गाड़ी कहीं बंद होती हैं तो उसे सर्विस सेंटर तक ले जाने के लिए खुद Towing Crane वहां पहुंचेगी और बिना कोई चार्ज लिए आपकी गाड़ी आराम से सर्विस सेंटर पहुंच जाएगी। यह सर्विस आपके लिए बहुत अच्छी हो सकती हैं। अगर आपने Road Side Assistance को अपने इंश्योरेंस में एड नहीं करवाया है तो इसे तुरंत करवा ले। आपकी गाड़ी शहर से दूर खराब हो गई तो धक्का मारकर गाड़ी को शहर तक लाना पड़ेगा, यह बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में Road Side Assistance को कभी भी अपने इंश्योरेंस में एड ऑन करा सकते हैं।