TRENDING TAGS :
Suzuki Scooty Offers: यह कंपनी दे रही है अपने स्कूटरों पर 5 हजार का कैशबैक, जानें ऑफर डिटेल
Suzuki Scooty Offers: स्कूटर आज के समय में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला वाहन है, ऐसे में सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपने कुछ स्कूटर्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट दे रही हैं।
Suzuki Scooty Offers(photo-social media)
Suzuki Scooty Offers: स्कूटर आज के समय में सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला वाहन है, ऐसे में सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपने कुछ स्कूटर्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक डिस्काउंट दे रही हैं। जिसमें Burgman Street, Access और Avenis शामिल है। परन्तु यह ऑफर सिर्फ कुछ ही समय के लिए लागु रहेंगे, अगर आप इस बारें में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं।
Suzuki Avenis
सबसे पहले नंबर पर सुजुकी एवेनिस OBD-2B आती है, इसकी कीमत 93,200 रुपए एक्स शोरूम है। इसके साथ ही स्पेशल एडिशन की कीमत 94,000 रुपये में है। जिसमें आपको चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें 124.3cc 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन है। इस इंजन को जबरदस्त एक्सीलेरेशन और फ़ास्ट हैंडलिंग को बनाए रखते हुए एक अच्छी राइड के लिए अच्छे से डिज़ाइन किया गया है। इसमें इको परफॉरमेंस (एसईपी) टेक्नोलॉजी शामिल है।
Suzuki Burgman Street
वहीं दूसरे नंबर ओर नई अपडेटेड सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट शामिल है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,16,200 रुपये है। जबकि बर्गमैन स्ट्रीट की शुरुआती कीमत 95,800 रुपये है। यह जबरदस्त स्कूटर दो वेरिएंट में उपलब्ध है, टॉप-टियर EX वेरिएंट तीन कलर ऑप्शन में आता है अपडेटेड बर्गमैन में सुजुकी एवेनिस में पाया जाने वाला ऑल-एल्युमीनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर 124.3cc OBD-2B कंप्लायंट इंजन लगा है।
Suzuki Access
सबसे आखरी में अपडेटेड सुजुकी एक्सेस 125 शामिल है, जो कि तीन वैरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में आपके लिए उपलब्ध है। ये स्कूटर ब्लूटूथ कंसोल के साथ आते है, जिसमें बेहतर माइलेज और आरामदायक राइजिंग शामिल है। इसकी कीमत की बात करें तो यह ₹81,700 में खरीदा जा सकता है। अपडेटेड एक्सेस 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो स्टैंडर्ड, स्पेशल और राइड कनेक्ट एडिशन हैं। इसमें आपको पांच कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे, जिसमें सॉलिड आइस ग्रीन, पर्ल शाइनी बेज, मेटालिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट और मेटालिक मैट ब्लैक शामिल है।