New Toyota Vellfire: टोयोटा की सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल, जानें इसके आधुनिक फीचर

New Toyota Vellfire: टोयोटा वेलफायर लक्जरी दुनिया के भव्यता का पर्याय है। यह व्हीकल लक्जरी (विलासिता) और भव्यता इन दो विशिष्ट फ़ीचर्स को एक साथ ग्राहकों को मुहैया कराता है।

Prashant Sharma
Written By Prashant Sharma
Published on: 3 Feb 2023 8:21 PM IST
New Toyota Vellfire
X

New Toyota Vellfire (Newstrack)

New Toyota Vellfire: इन्द्रियों को स्वर्ग का एहसास कराने और आत्मा को परमानंद देने वाली लक्जरी लाइफ स्टाइल व्हीकल का निर्माण है, वेलफायर। टोयोटा वेलफायर आधुनिक लक्जरी फ़ीचर के साथ ग्राहकों का स्थायी विलासिता की दुनिया में स्वागत करता है। कहने का तात्पर्य है की स्थायी लक्जरी फ़ीचर की दुनिया में ग्राहकों का स्वागत है। टोयोटा वेलफायर लक्जरी दुनिया के भव्यता का पर्याय है। यह व्हीकल लक्जरी (विलासिता) और भव्यता इन दो विशिष्ट फ़ीचर्स को एक साथ ग्राहकों को मुहैया कराता है। विलासिता व भव्यता ग्राहकों को ऐश्वर्य आराम देता है। भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिये टोयोटा वेलफायर लक्जरी व्हीकल कम प्रदूषण कर भविष्य में आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण देगी।

स्पेशल फीचर्स लैस है वेलफायर

टोयोटा वेलफायर एक लक्जरी फ़ीचर्स का एक आइकॉन बनकर उभरा है, इसके बोल्ड एक्सटीरियर और लक्जरी इंटीरियर इसको प्रीमीयम बनाते है। इसके सीट पर बैठने के बाद सोफे से ज्यादा आराम मिलता है। बेहद आरामदायक सीट के साथ महंगे प्रीमीयम आर्म रेस्ट दिये गये है। ड्यूल सनरूफ के साथ वी.आई.पी. स्पॉट लाइट से वेलफायर व्हीकल की भव्यता देखते ही बनती है।

प्राइवेट जेट का मिलेगा आनंद

प्रीमियम फीचर्स में उच्च गुणवत्ता के लेदर सीट प्रीमीयम वूड फिनीश पैनल, व्यक्तिगत क्लाइमेट कन्ट्रोल सीट और केबीन, पर्सनलाइज एम्बीएंट लाइटींग, ड्यूल सनरूफ लक्जरी अनुभव के साथ टोयोटा वेलफायर व्हीकल का स्टाइल और क्लास ही प्रीमीयम हो जाता है। जैसे प्राइवेट जेट के अन्दर लक्जरी प्रीमियम लॉन्ज कमाण्ड सेन्टर , भव्य लक्जरी सूट केबीन, पावर स्लाइडिंग डोर्स आता है, ठीक उसी तरह की सुविधा टोयोटा वेलफायर लक्ज़री स्टेशन वेगन में दिया गया है। को-ड्राइवर पावर फ्रंट सीट पर पावर ऑटमैन स्वीच दिये गये हैं। आसान और आराम से व्हीकल में ग्राहकों के उपयोगिता के लिये वेलफायर में प्राइवेट स्क्रीन (प्राइवेसी स्क्रीन) पीछे की ओर दिया गया है। जिस पर ग्राहक व्यक्तिगत तौर पर अपना अपना इंटरटेनमेंट या ऑफिस के कार्य कर सकते हैं ।

इस मोड पर आधारित है सीट

3 मोड पर आधारित पावर सीट मेमोरी फंक्शन कन्ट्रोल के साथ आ रहा है। इससे तीन व्यक्ति अपने अपने शारीरिक बनावट के अनुसार सीट को सेट कर सकते है और जब भी भिन्न भिन्न व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठेंगे तो मोड नंबर एक, दो, तीन जिस पर आप अपने को सेट किये हो वह नम्बर दबाने से आपका सेट किया हुआ मेमोरी आपको आराम से बैठा देगा। आपको सीट बार बार सेट नही करना पड़ेगा । इलेक्ट्रिक सीट कन्ट्रोल स्वीच और वन टच कन्ट्रोल स्वीच पैनोरमिक वीव और सीट के लिये इलेक्ट्रिक स्वीच दिये गये है। टोयोटा वेलफायर में एप्पलकार प्ले एंड्रॉयड आटो स्मार्ट डिवाइस लींक सुविधा के साथ ही बड़ा इंटरटेन्मेन्ट स्क्रीन भी दिया गया है।

सुरक्षा

ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्हीकल में 7 एस.आर.एस. एयरबैग, पैनोरेमीक वीव मॉनीटर (सराउंडिंग सुरक्षा के लिये), व्हीकल डायनेमीक इण्टीग्रेटेड मैनेजमेन्ट सीस्टम (VDIM) के अन्तर्गत ए.वी.एस., ई.बी.डी., बी. ए., ई.पी.एस., टी.आर.सी. और वी.एस.सी. ब्रेकिंग के फ़ीचर्स से परिपूर्ण है। जिससे की ग्राहकों को उच्चस्तरिय सुरक्षा मिलती है। हायब्रीड सेनेरजी ड्राइव तकनीक के अन्तर्गत व्हीकल ज्यादा माइलेज कम प्रदूषण के तकनीक के साथ आ रही है। व्हीकल बैटरी को चार्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह स्वयं चार्ज हो जाया करेगी। ज्यादा पावर के साथ ज्यादा टार्क मिलेगा । जिससे कि वेलफायर स्टेशन वैगन व्हीकल को चलाने में भी ज्यादा आनंद ग्राहकों को मिलता है। व्हीकल के सेल्फ चार्लिंग हाइब्रीड बैटरी की 8 साल की वारंटी कम्पनी दे रही है। यह हाइब्रीड बैटरी निकिल मेटल से बना है। इसका इंजन गैसोलीन हाइब्रीड इंजन पर आधारित 2494 सी.सी. (2.5 लीटर) का इंजन है। इंजन द्वारा 115 बी.एच.पी.@ 4700 आर. पी.एम. पर पावर (शक्ति) उत्पन्न करता है वहीं टॉर्क 198 एन.एम. @ 2800-4000 आर.पी.एम. पर टॉर्क उत्पन्न करेगा। वहीं आगे का मोटर105KW@,4500आर. पी.एम. की शक्ति देगा, पीछे का मोटर 5Okw @ 4608 आर.पी.एम. की शक्ति देगा।

आराम देह यात्रा के लिये सस्पेंशन के ऊपर बहुत ध्यान दिया गया है। आगे मैक फरसन स्टेबलाइजर पीच बाऊन्स कन्ट्रोल सस्पेंसशन के साथ दिया गया है। वहीं पीछे के व्हील पर डबल वीश बोन स्टेबलाइजर पीच बाउन्स कन्ट्रोल सस्पेंसशन के साथ दिये जाने से लक्ज़री आराम ग्राहकों को मिलता है। ड्राइव इंजन इलेक्ट्रॉनिक फोर व्हील ड्राइव (4WD) के तकनीक देने से व्हीकल को किसी भी खराब रास्तों पर आसानी से ले जा सकते हैं। रास्तों पर व्हीकल की कंट्रोलिंग जबरदस्त होती है। वेलफायर व्हीकल का टायर और व्हील साइज 225/60 R17, है । हाइपर क्रोम एलाय के साथ व्हीकल सुन्दर दिखता है। हाँ स्पेयर व्हील को टेम्परेरी स्पेयर व्हील के विकल्प में रखा गया है।

वेलफायर की लम्बाई 4935 एम.एम., चौड़ाई 1850 एम.एम., ऊँचाई 1895 एम.एम., और व्हीलबेस 3000 एम.एम., होने से स्टेशन वैगन व्हीकल में बैठ कर सो कर लक्जरी लाइफ स्टाइल प्राइवेट लक्जरी जेट की तरह ग्राहक इस व्हीकल का आनंद उठाते हैं। वेलफायर व्हीकल की ग्रॉस वेट 2815 के.जी. है जिससे साफ दिखता है की टोयोटा ने व्हीकल के बील्ट (व्हीकल के बनावट) गुणवत्ता पर बहुत ध्यान दिया है। क्वालीटी से कहीं भी समझौता नहीं किया गया है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी 58 लीटर का दिया गया है । जिससे लम्बी यात्रा में ग्राहकों को बार-बार फ्यूल भराना नही पड़ेगा। यह स्टेशन वैगन वेलफायर 7 सीटर हैं। जिसमें प्रीमीयम लक्जरी कैप्टन सीट दिया गया है, जिस पर बैठकर ग्राहक जन्नत का आनंद लेते हैं ।

आधुनिक फ़ीचर्स में आटो एल.ई.डी. हेडलैम्प डी.आर.एल. लाइट के साथ और आगे व पीछे सीक्वेनशीयल टर्न इंन्डीकेटर लाइट, कॉर्नरींग फंक्शन लाइट, ओ.आर.वी.एम. - ईलेक्ट्रीक पावर हीटेड मेमोरी के साथ, दो सनरूफ, ग्रीन टीनटेड एकॉस्टीक ग्लास, प्रीमीयम ठाठदार लक्जरी रीक्लाईनिंग ऑटमैन इलेक्ट्रीक पावर कूल्ड, हिटेड सीट मेमोरी फन्क्शन के साथ दिया गया है। जिसके इस्तेमाल करने से सिंहासन का अनुभव ग्राहकों को मिलता है। क्योंकि इन सीटों को इलेक्ट्रिक सुपर पावर लॉंन्ग स्लाइड सीट फ़ीचर्स के साथ दिया गया है। प्रीमीयम फ़ीचर्स का तो वेलफायर व्हीकल में अम्बार सा लगा है। जैसे की बड़े हेडरेस्ट, आगे की सीटें पावर ओटमैन हिटेड व कूल्ड फन्क्शन के साथ है, महंगे व्यक्तिगत आम रेस्ट सुविधाजनक टेबल के साथ वी.आई.पी. स्पॉट लाइट बेलकम फंक्शन 16 रंग रूफ एम्बीयंट इलूमीनेशन के साथ 7 स्टार सूट केबीन रौनक़ की छटा ग्राहकों के जीवन में बिखेर देता है।

3 जोन एयर कंण्डीशनर ज्यादा प्रीमीयम सुख के लिये दिया गया है। पीछे के सीट पर रियर सीलींग स्क्रीन पावर ओपन व क्लोज पावर एडजस्टबल के साथ दिया गया है। जिसे एच.डी.एम.आई. वाईफाई, प्रीमीयम आडियो 17 जे.बी.एल कम्पनी के स्पीकर्स के साथ दिया गया है। इसकी भव्यता देखते व सुनते ही बनती है । इंटेरिअर कलर में फ्लैक्सीन (बेज रंग), ब्लैक इन दो रंग में उपलब्ध है। वेलफायर व्हीकल में तीन रंग आ रहे हैं, पहला बर्निंग ब्लैक, दूसरा पर्ल व्हाइट, तिसरा ब्लैक रंग। इस सुपर प्रीमियम स्टेशन वैगन लक्जरी टोयोटा वेलफायर व्हीकल की कीमत एक्स शोरूम लगभग रु. 94,45,000 है। ऑन रोड कीमत लगभग रु.1,32,90,460 है।

(लेखक ऑटोमोबाइल विशेषज्ञ हैं)

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!