Virat Kohli New Luxury Car: विराट कोहली ने खरीदें ये दो लक्ज़री कारें, एक बेहतर फीचर तो दूसरी पावर के लिए पॉपुलर

Virat Kohli New Luxury Car: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है, हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, फिर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास जाना।

Anjali Soni
Published on: 18 May 2025 4:35 PM IST
Virat Kohli New Luxury Car
X

Virat Kohli New Luxury Car(photo-social media)

Virat Kohli New Luxury Car: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए है, हाल ही में आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन, फिर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास जाना। इन सब ने फैंस को बहुत हैरान कर दिया है, इसके साथ ही विराट ने दो नई प्रीमियम कारें खरीदी हैं। यह कार बेहद लक्ज़री है और बैठने में भी बहुत आरामदायक हैं बल्कि उनमें बैठते ही आप राजा जैसा महसूस करेंगे। चलिए विराट की नई कारों की डिटेल के बारें में जानते हैं।

विराट कोहली की नई कार

विराट कोहली ने लेटेस्ट परचेस में टोयटा की कार खरीदी है, यह कार प्रीमियम एमपीवी सेगमेंट की सबसे महंगी कार में से एक है। इस कार की कीमत की बात करें तो टोयोटा वेलफायर की एक्स-शोरूम कीमत 1.22 करोड़ से 1.32 करोड़ के बीच है। इसके साथ ही यह एमपीवी 4-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में अवेलेबल है। इसका इंटीरियर भी बेहद जबरदस्त है, फाइव स्टार होटल की लॉबी जैसा दिखता है। कार में 2487cc का हाइब्रिड इंजन, जो 190.42 bhp की पावर को उपलब्ध करता है। यह कार आपको एक दम बिजनेस क्लास ट्रैवल जैसी फील देगी।

विराट कोहली की दूसरी लक्ज़री कार

विराट कोहली की दूसरी लक्ज़री कार की बात करें तो यह किआ कार्निवल है, जिसकी चर्चा भारत में बेहद ज्यादा है। यह कार शानदार लुक के साथ बेहद कमाल के फीचर्स भी देती हैं। किआ कार्निवल लिमोजिन एडिशन की एक्स-शोरूम प्राइस 64 लाख है। यह कार बेहतरीन ऑप्शन के साथ आती है, इसमें 2151cc का डीजल इंजन दिया गया है। इसके साथ ही कार में 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 7-सीटर सीट उपलब्ध है। कार्निवल कार आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ लक्ज़री इंटीरियर, बड़ा स्पेस और कंफर्टेबल सीट्स प्रदान करती हैं।

Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story