Bihar News: अमित शाह के बिहार दौरे के बीच सीएम नीतीश से मुलाकात, डेहरी-बेगूसराय का करेंगे दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई। शाह डेहरी और बेगूसराय में बीजेपी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।

Harsh Sharma
Published on: 18 Sept 2025 11:06 AM IST (Updated on: 18 Sept 2025 12:38 PM IST)
Bihar News: अमित शाह के बिहार दौरे के बीच सीएम नीतीश से मुलाकात, डेहरी-बेगूसराय का करेंगे दौरा
X

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है और सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी बीच, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को दो दिन के दौरे पर पटना पहुंचे। इस दौरान वह बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। अमित शाह डेहरी और बेगूसराय में पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें बिहार चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी।

अमित शाह पटना हवाई अड्डे पर शाम के वक्त पहुंचे और सीधे होटल चले गए, जहां उन्होंने रात बिताई। इसके बाद, गुरुवार को वह रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन और बेगूसराय का दौरा करेंगे। इन स्थानों पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "हमें पहले से ही विधानसभा चुनाव में जीत का पूरा विश्वास है। लेकिन अमित शाह का दौरा हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा देने वाला है।

अमित शाह को मिलेगी तीन लेयर सुरक्षा

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। डेहरी में उनकी सुरक्षा के लिए तीन लेयर व्यवस्था बनाई गई है। इसमें विशेष कमांडो, बीएमपी और बिहार पुलिस के जवान तैनात होंगे। साथ ही, आसमान की सुरक्षा के लिए एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाया जाएगा। अमित शाह के आगमन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए, डालमियानगर खेल मैदान में एक हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। अगर बारिश होती है, तो गोपाल नारायण सिंह महाविद्यालय में बने हेलीपैड का भी विकल्प रखा जाएगा।

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा

"राजद बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर पूरी ताकत से चुनाव की तैयारी कर रही है। हमारे सहयोगी दलों को जो सीटें मिलेंगी, हम उन्हें पूरी मजबूती से समर्थन देंगे। राजद बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत है। तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष के सबसे प्रमुख नेता हैं, जिन पर जनता का पूरा विश्वास है और हमें भारी जनसमर्थन मिल रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं। इस दौरान वह डेहरी और बेगूसराय में बीजेपी नेताओं के साथ बिहार विधानसभा चुनाव पर अहम बैठक करेंगे। लेकिन उससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह से मुलाकात की। यह मुलाकात पटना के होटल मौर्या में हुई।

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!