बिहार के बेरोजगार युवाओं की लगी लॉटरी! चुनाव से पहले सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के युवाओं को सहायता भत्ता देने का ऐलान किया है।

Sonal Verma
Published on: 18 Sept 2025 1:38 PM IST
CM Nitish Kumar Bihar Election 2025
X

CM Nitish Kumar Bihar Election 2025

Bihar Election 2025: बिहार में चुनाव से पहले सभी दल जनता को अपने पाले में लाने के लिए अपने-अपने हिसाब से सियासी दावपेंच खेल रहे हैं। इन सबके बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश के युवाओं का ध्यान अपनी ओर करने के लिए एक नया दांव चला है। उन्होंने ऐलान किया है कि बिहार के 20-25 साल के वे युवा जिन्होंने ग्रेजुएशन के बाद कहीं भी अध्ययनरत नहीं हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं, सरकार ऐसे बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह सहायता भत्ता देगी। नीतीश सरकार ने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने की भी बात कही है।

एक्स पर पोस्ट कर दी जानकारी

सीएम नीतीश कुमार के एक्स हैंडल पर पोस्ट कर युवाओं को दिये जाने वाले सहायता भत्ते की जानकारी दी गयी है। पोस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, "नवम्बर 2005 में नई सरकार बनने के बाद से ही अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देना तथा उन्हें सशक्त और सक्षम बनाना हमलोगों की प्राथमिकता रही है। आप अवगत हैं कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आने वाले समय में सरकारी एवं निजी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में नौकरी एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। इस निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे नौकरी/रोजगार प्राप्त कर सकें।

मुझे बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्व से संचालित मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया गया है। इसके अन्तर्गत इंटर उत्तीर्ण युवक/युवतियों को पहले से दी जा रही स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ अब कला, विज्ञान एवं वाणिज्य उत्तीर्ण स्नातक बेरोजगार युवक/युवतियों को भी दिए जाने का निर्णय लिया गया है। 20-25 आयु वर्ग के वैसे स्नातक उत्तीर्ण युवक/युवतियां जो कहीं अध्ययनरत नहीं हैं तथा नौकरी/रोजगार हेतु प्रयास कर रहे हैं, उनका कोई स्वरोजगार नहीं है अथवा सरकारी, निजी, गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं है, को भी 1000 रूपए प्रतिमाह की दर से अधिकतम दो वर्षों तक मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता का भुगतान किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि इस सहायता भत्ता का उपयोग युवक/युवतियां आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारियों में करेंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।

राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिले। यहां के शिक्षित युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें और देश एवं राज्य के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।"

बिना किसी ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लॉन

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सरकार जनता को रिझाने के लिए भरसक प्रयास में लगी है। जिसके चलते आये दिन सरकार राज्य के लोगों के लिए कोई न कोई नयी घोषणाएं कर रही है। इसी क्रम में नीतीश सरकार की ओर एजुकेशन लोन को लेकर भी बड़ा ऐलान किया गया है। इस ऐलान के अनुसार, राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के तहत छात्रों को मिलने वाला एजुकेशन लॉन पूरी तरह ब्याज मुक्त दिया जायेगा। यानी लोन पर अब किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं लगेगा।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के तहत वे छात्र जो 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अधिकतम 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना ब्याज के दिया जायेगा। योजना का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।

Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!