Bihar: बज्रपात और गंगा नदी में डूबने से हुई मौतों पर सीएम नितीश ने जताया दुख, परिजनों को 4-4 लाख की अनुग्रह राशि

Bihar: मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

Newstrack          -         Network
Published on: 1 July 2022 8:57 PM IST
Nitish Kumar
X

नीतीश कुमार (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भागलपुर जिलान्तर्गत सुल्तानगंज के अब्जूगंज घाट पर गंगा नदी में चार लोगों की डूबने से हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृत सभी लोगों के परिजनों को 4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

वहीँ राज्य के तीन जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत पर मर्माहत सीएम नितीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।

एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि वज्रपात से नालंदा में 3, बॉका में 1 एवं मधुबनी में 1 व्यक्ति की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं और उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Rakesh Mishra

Rakesh Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!