बिहार में इस बार धान की रिकार्ड पैदावार, 20 लाख मी. टन की बढ़त

धान की रिकार्ड अधिप्राप्ति हुई है। इस बार 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की अधिप्राप्ति हुई है। इस बार प्रतिकूल परिस्थिति में भी करीब 99.85 प्रतिशत सीएमआर डिपाॅजिट हुआ है। इससे 2 लाख 79 हजार किसानों का फायदा पहुंचा है और 3,663 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान उनके खाते में किया गया है।

Newstrack
Published on: 13 Aug 2020 11:02 PM IST
बिहार में इस बार धान की रिकार्ड पैदावार, 20 लाख मी. टन की बढ़त
X

पटनाः सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने बताया कि विभाग द्वारा पैक्सों के माध्यम से धान और गेहूं की अधिप्राप्ति की जाती है। इस साल धान की रिकार्ड अधिप्राप्ति हुई है। इस बार 20 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की अधिप्राप्ति हुई है। इस बार प्रतिकूल परिस्थिति में भी करीब 99.85 प्रतिशत सीएमआर डिपाॅजिट हुआ है। इससे 2 लाख 79 हजार किसानों का फायदा पहुंचा है और 3,663 करोड़ रूपये की राशि का भुगतान उनके खाते में किया गया है।

बाजार मूल्य अच्छा रहा

रबी विपणन वर्ष 2020 में विभाग द्वारा गेहूं विपणन में हस्तक्षेप करने के कारण गेहूं का बाजार मूल्य काफी अच्छा रहा। इससे गेंहू की दर 1700 रूपये प्रति क्विटंल से बढ़कर 1900 रूपये प्रति क्विंटल हो गयी। इससे किसानों को काफी फायदा हुआ और उन्हें डिस्ट्रेस सेलिंग नहीं करनी पड़ी।

श्रीमती वंदना प्रेयसी ने बताया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना में किसानों का कोई प्रीमियम नहीं देना पड़ता है। ये खरीफ और रबी दोनों सीजन में दिया जाता है। इसके अंतर्गत 272 करोड़ रूपये की राशि 3 लाख 76 हजार किसानों के बीच बांटी गयी है।

खरीफ फसल के लिए अब तक रैयत और गैर रैयत किसानों को मिलाकर 28 लाख किसानों का आवेदन अब तक प्राप्त हो चुका है। वर्ष 2019-20 के रबी फसल के लिए करीब 20 लाख किसानों ने आवेदन दिये हैं। इसमें में 8.51 लाख किसान अहर्ता पूरी कर रहे हैं।

भुगतान अगले महीने से

अगले महीने से इनको भुगतान शुरु हो जायेगा। इंश्योरेंस स्किम का फायदा करीब 4 लाख किसानों को मिला है। विभाग में अब ऑनलाइन आवेदन लिये जाते हैं। किसी भी किसान को अब इन सब कामों के लिए ब्लॉक ऑफिस में जाकर लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ती है। इस सॉफ्टवेयर के लिए कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया ने सहकारिता विभाग को एक्सीलेंस अवार्ड दिया है।

सहकारिता विभाग की सचिव ने बताया कि विभाग ने सब्जियों की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग को लेकर भी योजना शुरू की है। इसको लेकर वेजिटेबल फेडरेशन बनाया गया है। बिहार के 10 जिलों में ये योजना चल रही है।

3,57 करोड़ का टर्नओवर

4 करोड़ 63 लाख टर्न ओवर का लक्ष्य था लेकिन मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरु हुए लॉकडाउन से लेकर अभी तक 3.57 करोड़ का टर्नओवर हुआ है। अभी तक 1,973 मीट्रिक टन सब्जियों की बिक्री हुई है।

मुख्यमंत्री का सपना है कि हर थाली में एक बिहारी व्यंजन हो। इसी को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में इस योजना को पूरे बिहार में शुरू किया जायेगा और इसे स्वनिधि योजना से जोड़ा जायेगा। शहरी क्षेत्र के वेंडरों को सब्जी सीधे सप्लाई की जायेगी। इससे मिडिल मैन की भूमिका खत्म होगी और किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल सकेगा।

सहकारिता सचिव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी को-ऑपरेटिव बैंक ने 16 हजार 955 किसानों के बीच करीब 50 करोड़ रूपये के लोन बांटे हंै। अब कृषि के साथ-साथ डेयरीज, फिशरीज और वेजिटेबल फेडरेशन के किसानों को भी ऋण दिया जायेगा।

मल्टी सर्विस सेंटर की तैयारी

आने वाले दिनों में बैंकों के माध्यम से मल्टी सर्विस सेंटर भी शुरू किया जा रहा है। बिहार का सहकारिता विभाग पहला विभाग है जिसने पूर्णतः ई-ऑफिस शुरु कर दिया है। यहां सभी काम ई-ऑफिस के माध्यम से किये जाते हैं। फिजिकल फाइल को समाप्त कर दिया गया है।

सहकारिता विभाग की सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 439.05 करोड़ की लागत से राज्य के 2927 चयनित पैक्सों में कृषि संयंत्र स्थापित किया जाएगा ताकि कृषि में आधुनिक तकनीक का प्रयोग सुनिश्चित हो सके।

राज्य सरकार द्वारा पैक्सों को प्रति पैक्स 15 लाख रुपये की राशि 50 प्रतिशत अनुदान और 50 प्रतिशत ऋण के रुप में उपलब्ध करायी जाएगी। इसके साथ ही सहकारी समितियों के माध्यम से शहद के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन की महत्वाकांक्षी योजना शुरु की जा रही है, जिसके अंतर्गत शहद का एक अलग ब्रांड स्थापित कर शहद उत्पादकों को उनके उत्पादों की बिक्री हेतु केंद्र संचालित करने की योजना है।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!