TRENDING TAGS :
बिहार सरकार का बड़ा ऐलान, छात्रों को मिलेगा ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन, सीएम नीतीश कुमार ने दी जानकारी
Bihar Student Credit Card Yojana: बिहार में अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के तहत ब्याज मुक्त दिया जायेगा।
Bihar CM Nitish Kumar on SCCY
Bihar Student Credit Card Yojana: बिहार के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर सरकार जनता को रिझाने के लिए भरसक प्रयास में लगी है। जिसके चलते आये दिन सरकार राज्य के लोगों के लिए कोई न कोई नयी घोषणाएं कर रही है। अब नीतीश सरकार की ओर एजुकेशन लोन को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। इस ऐलान के अनुसार, राज्य में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के तहत मिलने वाला शिक्षा ऋण पूरी तरह ब्याज मुक्त होगा। यानी लोन पर अब किसी प्रकार का इंटरेस्ट नहीं लगेगा।
योजना में छात्रों को ऐसे मिलेगा लाभ
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के तहत वे छात्र जो 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें अधिकतम 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन बिना ब्याज के दिया जायेगा। योजना का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना है।
एक्स पर दी जानकारी
यह जानकारी खुद नितीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, "बिहार में 07 निश्चय योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए 02 अक्टूबर 2016 से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लागू है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 04 लाख रुपए का शिक्षा ऋण सामान्य आवेदक को 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदक को मात्र 01 प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता है।
मुझे यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि अब स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले शिक्षा ऋण की राशि सभी आवेदकों के लिए ब्याज रहित होगी।
साथ ही 02 लाख रुपए तक के शिक्षा ऋण को 60 मासिक किस्तों (05 वर्ष) में वापस करने का प्रावधान था, जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 84 मासिक किस्तों (07 वर्ष) में तथा 02 लाख से ऊपर ऋण राशि को 84 मासिक (07 वर्ष) किस्तों से बढ़ाकर अधिकतम 120 मासिक (10 वर्ष) किस्तों में वापस करने का प्रावधान किया गया है।
हमलोगों का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। उच्च शिक्षा के लिए प्रदान की जाने वाली शिक्षा ऋण में दी जाने वाली इन सुविधाओं से छात्रों के मनोबल में वृद्धि होगी और वे अधिक उत्साह एवं लगन से उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश का भविष्य भी संवार सकेंगे।"
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (SCCY) के प्रमुख प्रावधान
- ब्याज मुक्त ऋण- अब सभी पात्र आवेदकों को 4 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बिना किसी ब्याज के मिलेगा। पहले सामान्य आवेदकों को 4% और महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर आवेदकों को 1% ब्याज दर पर ऋण मिलता था।
- किस्त अवधि में विस्तार- बढ़ायी गयी ऋण चुकाने की अवधि।
- 2 लाख रुपये तक का ऋण- अब अधिकतम 84 मासिक किस्तों (7 वर्ष) में चुकाया जा सकता है, पहले यह 60 किस्तों (5 वर्ष) में था।
- 2 लाख रुपये से अधिक का ऋण- अब अधिकतम 120 मासिक किस्तों (10 वर्ष) में चुकाया जा सकता है, पहले यह 84 किस्तों (7 वर्ष) में था।
- लक्ष्य और उद्देश्य- बिहार सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य के साथ-साथ राज्य एवं देश के विकास में योगदान दें।
इसलिए महत्वपूर्ण है योजना
उच्च शिक्षा को बढ़ावा- यह पहल उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करेगी और अधिक छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करेगी।
सामाजिक और आर्थिक प्रभाव- शिक्षा के अवसर बढ़ने से सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।
छात्रों के लिए राहत- ब्याज मुक्त ऋण और आसान किस्तों की सुविधा से छात्रों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
समावेशी विकास- महिला, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर छात्रों को विशेष लाभ मिलेगा, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों में समावेशी विकास होगा।
दस्तावेज- आवश्यक दस्तावेजों में शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र आदि शामिल होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!