TRENDING TAGS :
Biha News: बिहार में वज्रपात से 4 दिन में 31 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की बड़ी घोषणा
Biha Latest News: बिहार में वज्रपात से 4 दिन में 31 लोगों की मौत: बिहार में शनिवार को 4 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
Lightning In Bihar: बिहार में शनिवार को 4 जिलों में वज्रपात से 5 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।
खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
पिछले 4 दिन में 31 लोगों की जान गई
शनिवार को वज्रपात से मधेपुरा में 02, सीवान में 01, बांका में 01 एवं गोपालगंज में 01 व्यक्ति की मौत हुई है। बता दें कि वज्रपात से पिछले 3 दिनों में 26 लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को 5 लोग, गुरुवार को 5 लोग, बुधवार को 16 लोग की मौत आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से हुई।
इधर, मौसम विभाग ने लोगों को बिना काम घर से बाहर न जाने की अपील की है। मौसम विभाग ने लोगों को पक्के मकानों में शरण लेने को कहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!