Airtel के प्रमुख सुनील मित्तल का बड़ा बयान, 3 साल से मुश्किल में टेलिकॉम इंडस्ट्री

टेलीकॉम सेक्‍टर के संकट पर भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन साल से टेलीकॉम सेक्‍टर संकट में है। यह इंडस्‍ट्री सरकार के डिजिटल एजेंडा और देश के लिए व्यापक महत्व रखता है।

Dharmendra kumar
Published on: 19 Feb 2020 10:41 PM IST
Airtel के प्रमुख सुनील मित्तल का बड़ा बयान, 3 साल से मुश्किल में टेलिकॉम इंडस्ट्री
X

नई दिल्ली: टेलीकॉम सेक्‍टर के संकट पर भारती एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि बीते साढ़े तीन साल से टेलीकॉम सेक्‍टर संकट में है। यह इंडस्‍ट्री सरकार के डिजिटल एजेंडा और देश के लिए व्यापक महत्व रखता है। ऐसे में सरकार को यह देखने की आवश्यकता है कि इस क्षेत्र को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है। सुनील मित्तल ने ये बात दिल्‍ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात के बाद कही।

गौरतलब है कि बुधवार को सुनील मित्तल ने वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात में किन मुद्दों पर बात हुई, ये साफ नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें...राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बने नृत्यगोपाल दास, पहली बैठक में हुए ये अहम फैसले

एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) भुगतान को लेकर टेलीकॉम कंपनियां संघर्ष कर रही हैं। दरअसल, कई साल पुराने विवाद में सरकार टेलीकॉम कंपनियों से AGR बकाया मांग रही है।

संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा टेलीकॉम कंपनियों से लिए जाने वाले यूजेज और लाइसेंसिग फीस को एजीआर कहते हैं। इसके दो हिस्से होते हैं- स्पेक्ट्रम यूजेज चार्ज और लाइसेंसिंग फीस, जो क्रमश: 3-5 फीसदी और 8 फीसदी होता है।

यह भी पढ़ें...चुनाव आयोग का बड़ा कदम: आधार कार्ड को वोटर कार्ड से जोड़ने की तैयारी

टेलीकॉम कंपनियों पर 1.47 लाख करोड़ से अधिक का बकाया था। इसमें भारती एयरटेल पर 35 हजार करोड़ का बकाया शामिल है, लेकिन एयरटेल ने 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया है। एजीआर भुगतान को लेकर सुनील मित्तल ने कहा कि कंपनी कुल देनदारी की गणना कर रही है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!