CLOSING BELL: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 209 ऊपर

shalini
Published on: 12 Jun 2018 5:48 PM IST
CLOSING BELL: शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 209 ऊपर
X

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 209.05 अंकों की तेजी के साथ 35,692.52 पर और निफ्टी 55.90 अंकों की तेजी के साथ 10,842.85 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 41.83 अंकों की तेजी के साथ 35,525.30 पर खुला और 209.05 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 35,692.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,743.08 के ऊपरी और 35,479.07 के निचले स्तर को छुआ।

आप और बीजेपी में पीआईएल वार, अब मोदी की ‘अनुपस्थिति’ को लेकर छिड़ी जंग

सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज (5.23 फीसदी), एसबीआईएन (3.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.41 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.41 फीसदी) और हीरो मोटो कॉर्प (2.11 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (1.98 फीसदी), टाटा स्टील (1.52 फीसदी), कोल इंडिया (1.49 फीसदी), ओएनजीसी (1.10 फीसदी) और यस बैंक (0.98 फीसदी)।

भय्यू महाराज ने लिखा- कोई संभाले परिवार की जिम्मेदारी, मैं बहुत परेशान हूं, जा रहा हूं

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 0.90 अंकों की तेजी के साथ 16,007.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 0.54 अंकों की तेजी के साथ 17065.50 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 29.2 अंकों की तेजी के साथ 10,816.15 पर खुला और 55.90 अंकों या 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 10,842.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,856.55 के ऊपरी और 10,789.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। स्वास्थ्य (1.94 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.19 फीसदी), उद्योग (0.81 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.73 फीसदी) और ऊर्जा (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में धातु (0.56 फीसदी), दूरसंचार (0.31 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.29 फीसदी), ऊर्जा (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.15 फीसदी) शामिल रहे।

अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस आलमबाग बस अड्डे का उदघाटन, श्रेय लेने की होड़

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,441 शेयरों में तेजी और 1,222 में गिरावट रही, जबकि 143 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

shalini

shalini

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!