TRENDING TAGS :
Consumer Affairs Advisory: अब खरीदारी के बाद भुगतान से पहले नहीं देना होगा फोन नंबर, उपभोक्ता फोरम ने जारी की एडवाइजरी
Consumer Affairs Advisory: बिल भुगतान के पहले फ़ोन नंबर देना अनिवार्य नहीं इससे कहीं भी शाॅपिंग के लिए कंपनी और आउटलेट पर बिल भुगतान से पूर्व ग्राहकों को फोन नंबर दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
Consumer Affairs Advisory: सभी मॉल, बाजारों के बड़े शोरूम, रिटेल, थोक की बिक्री करने वाले स्टोर बड़ी रिटेल चेन और दुकानदार अब ग्राहकों से बिल भुगतान से पहले उनके टेलीफोन नंबर के लिए दबाव नहीं बना पाएंगे। ऐसा करना अनुचित व्यापार प्रथाओं की श्रेणी में आएगा। खरीदारी के बाद भुगतान के समय अब उपभोक्ताओं को फोन नंबर नहीं देना होगा। उपभोक्ता मामलों के विभाग ने इस प्रक्रिया पर लगाम लगा दी है। हालांकि, फोन नंबर बताना पहले भी अनिवार्य नहीं था, लेकिन विभाग ने इसके लिए परामर्श जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी मॉल, बाजारों के बड़े शोरूम, रिटेल, थोक की बिक्री करने वाले स्टोर बड़ी रिटेल चेन और दुकानदार अब ग्राहकों से बिल भुगतान से पहले उनके टेलीफोन नंबर के लिए दबाव नहीं बना पाएंगे। ऐसा करना अनुचित व्यापार प्रथाओं की श्रेणी में आएगा।
Also Read
बिल भुगतान के पहले फ़ोन नंबर अनिवार्य नहीं
बिल भुगतान के पहले फ़ोन नंबर देना अनिवार्य नहीं इससे कहीं भी शाॅपिंग के लिए कंपनी और आउटलेट पर बिल भुगतान से पूर्व ग्राहकों को फोन नंबर दर्ज कराने की आवश्यकता नहीं होगी। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार यदि कोई ऐसा दबाव बनता है, तो इसकी लिखित और ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं। नियमों का उल्लंघन करने पर विभाग कार्रवाई करेगा। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा कंज्यूमर प्रोटेक्शन अधिनियम (सीपीए) के तहत होती है।
ग़ैर ज़रूरी फ़ोन काल पर लगेगी लगाम
गैरजरूरी फोन कॉल व संदेश पर लगेगी लगाम दरअसल शाॅपिंग के बाद बिल भुगतान से पूर्व कई जगहों पर कर्मचारी उपभोक्ता का टेलीफोन नंबर मांगते हैं और इसे अनिवार्य प्रक्रिया का हिस्सा बताते हैं। नंबर बताने के बाद फोन पर बिक्री से संबंधित गैरजरूरी कॉल व संदेश आने शुरू हो जाते हैं।
अधिकारियों का कहना
सेल्स के कर्मचारियों की कंप्लेन की बिना मोबाइल नंबर दिये ग्राहक का बिल नहीं निकाल सकता। उसके बाद अधिकारियों का कहना है “यह ग्राहक की अपनी स्वेच्छा है कि वो अपना मोबाइल नंबर देना चाहता है या नहीं। सभी स्कीम समझाने के बाद भी यह ग्राहक की मर्ज़ी है यदि वो अपना नंबर देना चाहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!