TRENDING TAGS :
Gold Silver Today Rate: सोने-चांदी के रेट हो रहे डाउन, थोड़ा कर लें इंतजार
आज सोना 8 से 11 रुपये प्रति ग्राम सस्ता, चांदी 132900 रुपये प्रति किलो पर स्थिर
Gold Silver Rate ( image from Social Media).jpg
Gold Silver Price Today: भारत में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए 11,105 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए 10,179 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए 8,328 रुपये प्रति ग्राम हैं। जबकि देश में कल सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत 11,116 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की 10,189 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 8,336 रुपये प्रति ग्राम थी। हालांकि सोने का मार्केट आज सुबह कल शाम बंद हुए बाजार भाव से एक रुपये घटकर ओपन हो रहा है लेकिन कल और आज की कीमतों में लगभग आठ रुपये से 11 रुपये नीचे गिरकर ओपन हुआ है। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में अगर ब्याज दरों में कटौती होती है तो सोने की कीमतें काफी नीचे आ सकती हैं। चांदी का रेट आज 132900 रुपये प्रति किलो है। जो कि कल सुबह के रेट पर स्थिर है।
मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें आने वाले हफ्तों में 1500 रुपये से दो हजार रुपये किलो तक नीचे आ सकती हैं। इससे ज्यादा नीचे आने की उम्मीद है। सर्राफा कारोबारी आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर आशान्वित हैं। और सोने की मांग बढ़ने की उन्हें पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों की सख्ती के चलते आज लोग नकद रुपये रखने के बजाय सोना रखना ज्यादा पसंद करने लगे हैं। चांदी की कीमतें अभी और बढ़ेंगी क्योंकि सोलर और अन्य औद्योगिक प्रोडक्ट में चांदी का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब सोने की कीमतें चढ़ रही हैं तो चांदी की मांग घरेलू बाजार में भी बढ़ गई है। मांग के अनुरूप आपूर्ति न होने से चांदी की कीमतें चढ़ रही हैं।
जानिये उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों का हाल
देश के प्रमुख शहरों में सोने का हाल
भारतीय शहरों में आज चांदी का भाव
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!