ITR Filing Extended: आयकर रिटर्न की आखिरी तारीख बढ़ी! जानें क्या करें अब

ITR Filing Extended: आयकर विभाग ने ITR दाखिल करने की तारीख 16 सितंबर तक बढ़ाई। जानें कैसे फाइल करें और तकनीकी गड़बड़ियों से बचें।

Sonal Girhepunje
Published on: 16 Sept 2025 8:44 AM IST
ITR Filing Extended
X

ITR Filing Extended 

ITR Filing Extended: करदाताओं के लिए खुशखबरी है। आयकर विभाग (Income Tax Department) ने आयकर रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब आप अपना रिटर्न 16 सितंबर 2025 तक भर सकते हैं। पहले यह तारीख 15 सितंबर थी। कुछ लोगों ने ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों की शिकायत की थी। इसके चलते CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने समय बढ़ाया है। विभाग ने सभी करदाताओं से अपील की है कि जिन्होंने अभी तक ITR नहीं भरा है, वे जल्द से जल्द अपना रिटर्न फाइल करें और कोई परेशानी न हो।

क्यों बढ़ी समय सीमा?

पिछले कुछ दिनों से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि ई-फाइलिंग पोर्टल (E-filing Portal) पर दिक्कत आ रही है। कई करदाता ITR फाइल करते समय या फिर AIS डाउनलोड करते समय तकनीकी समस्या का सामना कर रहे थे। इस वजह से CBDT ने आईटीआर की डेडलाइन एक दिन और बढ़ा दी।

कितने लोगों ने भरा ITR?

आयकर विभाग ने सोशल मीडिया मंच X (ट्विटर) पर लिखा कि अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR दाखिल किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी जारी है। विभाग ने उन सभी लोगों से अपील की है जिन्होंने अब तक रिटर्न नहीं भरा है, कि वे तुरंत ITR फाइल कर लें।

पिछले साल 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे। इस बार भी सरकार को उम्मीद है कि संख्या और ज्यादा होगी।

फर्जी खबर पर आयकर विभाग की सफाई

14 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें कहा गया कि ITR फाइल करने की डेडलाइन 30 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग ने तुरंत इसे फर्जी बताते हुए कहा कि आधिकारिक जानकारी सिर्फ IncomeTaxIndia के सोशल मीडिया हैंडल से ही लें।

ई-फाइलिंग पोर्टल और हेल्पडेस्क

कई यूजर्स ने पोर्टल में लॉगिन न होने और टैक्स पेमेंट में दिक्कत की शिकायत की थी। इस पर विभाग ने कहा कि पोर्टल सही तरह से काम कर रहा है। अगर समस्या आ रही है तो यूजर्स को ब्राउज़र कैशे क्लियर करने या दूसरे ब्राउज़र से लॉगिन करने की सलाह दी गई।

विभाग ने बताया कि करदाताओं की मदद के लिए उसकी हेल्पडेस्क लगातार काम कर रही है। इसमें फोन, लाइव चैट, वेबएक्स सेशन और सोशल मीडिया पर सपोर्ट दिया जा रहा है।

Sonal Girhepunje

Sonal Girhepunje

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!