Petrol-Diesal Price 18 April 2025: टंकी फुल कराने से पहले जानिये भाव, पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट जारी

Petrol-Diesal Price 18 April 2025: देश में करोड़ों लोग पेट्रोल और डीजल लेने के लिए रोजाना पेट्रोल पंपों पर पहुंचते हैं और इनमें से हर कोई पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट जानना चाहता है।

Anshuman Tiwari
Published on: 18 April 2025 8:18 AM IST
Petrol-Diesal Price 18 April 2025: टंकी फुल कराने से पहले जानिये भाव, पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट जारी
X

नई दिल्ली: देश में करोड़ों लोग पेट्रोल और डीजल लेने के लिए रोजाना पेट्रोल पंपों पर पहुंचते हैं और इनमें से हर कोई पेट्रोल और डीजल का लेटेस्ट रेट जानना चाहता है। ऐसे लोगों के लिए बड़ी जानकारी यह है कि आज 18 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी किए गए नए रेट के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यथास्थिति बनी हुई है।

हाल के दिनों में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई है मगर उपभोक्ताओं को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई राहत नहीं दी है। पिछले साल मार्च महीने से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है और उपभोक्ताओं को कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है।

दाम घटने की संभावना क्यों नहीं

तेल कंपनियों की ओर से हर रोज सुबह पेट्रोल और डीजल का रेट जारी किया जाता है। आज जारी की गई कीमतों में कोई संशोधन नहीं किया गया है। हालांकि राज्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली बदलाव देख रहा है।

केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपए की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद जानकारों को पेट्रोल और डीजल का रेट घटने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। मौजूदा समय में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल का दाम 82.46 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 78.05 रुपए प्रति लीटर है। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पेट्रोल का दाम 90.87 रुपए प्रति लीटर है।

रेट तय करने का क्या है आधार

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करने का आधार क्या है। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों पर आधारित होती हैं। भारतीय तेल विपणन कंपनियां ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों की समीक्षा करने के बाद हर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय करती है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर रोज सुबह छह बजे अलग-अलग शहरों के पेट्रोल और डीजल की कीमत की जानकारी अपडेट करती हैं।

हालांकि यह भी सच्चाई है कि हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में स्थिरता का दौर बना हुआ है। पिछले साल मार्च महीने के दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतें दो-दो रुपए घटी थीं मगर उसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है।

चार महानगरों में किस रेट पर है तेल

देश के चार महानगरों के उपभोक्ताओं को आज पेट्रोल और डीजल पूर्व के रेट पर ही मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपलब्ध है जबकि मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर के रेट पर उपभोक्ताओं को मिलेगा। कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर ही बनी रहेगी। चेन्नई में आज पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 प्रति लीटर के पुराने भाव पर उपलब्ध रहेगा।

प्रमुख शहरों में आज का भाव

-नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.01 रुपये प्रति लीटर है।

-बेंगलुरु में पेट्रोल 102.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.94 रुपये प्रति लीटर है।

-पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर है।

-लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर है।

-चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर है।

-हैदराबाद में पेट्रोल 107.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर है।

-गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर है।

-जयपुर में पेट्रोल 104.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story