Today’s Market Report: आज की मार्केट रिपोर्ट, 17 सितम्बर 2025 भारतीय शेयर बाजार Nifty & Sensex

Today’s Market Report: यहां प्रस्तुत है सम्पूर्ण मार्केट रिपोर्ट शेयर बाजार से लेकर, सोना चांदी, विनिमय दर, सेक्टोरियल आउटलुक के साथ टाप गेनर्स और लूजर्स, GMP का विश्लेषण है।

Sonal Girhepunje
Published on: 17 Sept 2025 7:36 AM IST
Today’s Market Report
X

Today’s Market Report

Today’s Market Report: 16 सितम्बर 2025 को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) ने मजबूती दिखाई। निफ्टी 50 (Nifty 50) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों ही बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी 50 25,239.10 पर 0.68% की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 82,380.69 पर 0.73% की बढ़त के साथ बंद हुआ। इस बढ़त में बैंकिंग, फाइनेंशियल्स, ऑटो और FMCG सेक्टर की अहम भूमिका रही। वहीं दूसरी ओर, आईटी और फार्मा सेक्टर दबाव में दिखे। आज के टॉप गेनर्स में KOTAKBANK, LT और M&M शामिल रहे, जबकि SHRIRAMFIN, ASIANPAINT और NESTLEIND टॉप लूजर्स में रहे। कमोडिटी मार्केट में सोना और चांदी की कीमतों में हलचल देखने को मिली और रुपया डॉलर के मुकाबले 87.90 पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार (Nifty & Sensex) :

• Nifty 50 : 25,239.10 पर बंद हुआ, की बढ़त के साथ 0.68% पर बंद हुआ।

• Sensex : 82,380.69 पर बंद हुआ, की बढ़त के साथ 0.73% पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स:

• KOTAKBANK : 2.67 %

• LT : 2.34 %

• M&M : 2.31 %

टॉप लूजर्स:

• SHRIRAMFIN : -0.83 %

• ASIANPAINT: -0.82 %

• NESTLEIND : -0.70 %

कमोडिटी बाजार (सोना और चांदी) :

सोना (Gold):

• 24 कैरेट (1 ग्राम): ₹11,194

• 22 कैरेट (1 ग्राम): ₹10,261

चांदी (Silver):

• 1 ग्राम: ₹134.10 चांदी

• 1 किलोग्राम: ₹1,34,100 चांदी

मुद्रा विनिमय दर (USD/INR) :

भारतीय रुपया 16 सितम्बर 2025 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ₹87.90 पर बंद हुआ।

NIFTY के हर मूव पर नज़र, ताकि आपका ट्रेड हो बेहतर!

Technical Analysis (Support और Resistance)

Resistance Levels:

निफ्टी के लिए पहला रेज़िस्टेंस 25,260 पर है, जबकि दूसरा रेज़िस्टेंस 25,280 पर आता है। अगर निफ्टी 25,280 के ऊपर बंद होता है, तो बाजार में और तेजी का मूड बन सकता है और इंडेक्स 25,320 से 25,350 तक जा सकता है।

Support Levels:

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 25,200 पर है, जबकि दूसरा सपोर्ट 25,120 पर आता है। अगर निफ्टी 25,120 के नीचे आता है, तो अगला स्तर सीधे 25,080 से 25,050 तक जा सकता है। यह लेवल शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स के लिए काफी अहम रहेगा।

17 सितम्बर 2025 के लिए संभावित दृष्टिकोण (Outlook):

Bullish Scenario:

निफ्टी ने 16 सितम्बर को 25,200 के ऊपर क्लोजिंग दी है और आखिरी घंटे में मजबूती दिखाई।अगर कल निफ्टी 25,260-25,280 के ऊपर क्लोज होता है, तो शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा और इंडेक्स 25,320-25,350 तक जा सकता है।

Bearish Scenario:

अगर निफ्टी 25,200 के नीचे ओपन होता है या यह स्तर टूटता है, तो शॉर्ट टर्म में इंडेक्स 25,120 से 25,080 तक फिसल सकता है। इस स्थिति में आईटी और फार्मा सेक्टर पर दबाव देखने की संभावना अधिक रहेगी।

Sectorial Analysis for 17 सितंबर 2025

तेजी वाले सेक्टरों में 17 सितंबर 2025 को बैंकिंग और फाइनेंशियल्स से निफ्टी को मजबूत सपोर्ट मिलने की संभावना है। वहीं, ऑटो और FMCG सेक्टर में भी सकारात्मक संकेत बने हुए हैं, जिससे इन सेक्टरों में तेजी जारी रह सकती है। दूसरी ओर, कमजोर सेक्टरों में आईटी (IT) में ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का दबाव देखने को मिल सकता है, जबकि फार्मा (Pharma) सेक्टर सुस्त या हल्की कमजोरी के साथ ट्रेड कर सकता है।

Grey Market Premium :

Dev Accelerator IPO : ₹6 (9.84%)

Urban Co. IPO : ₹51 (49.51%)

Shringar House of Mangalsutra IPO : ₹21 (12.73%)

डिस्क्लेमर:

GMP बदलता रहता है, इसलिए निवेश करने से पहले अपडेटेड GMP और अन्य डेटा देखें। यह केवल जानकारी देने के उद्देश्य से है। निवेश से पहले अपनी रिसर्च करें या वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

1 / 7
Your Score0/ 7
Sonal Girhepunje

Sonal Girhepunje

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!