TRENDING TAGS :
UP Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किये पेट्रोल डीजल के नए भाव, लखनऊ सहित इन जिलों सस्ता हुआ तेल
UP Petrol Diesel Price Today 12 September 2023: यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव माल ढुलाई की वजह से हुआ है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में ईंधन के भाव में गिरावट आई है तो कई शहरों के दाम बढ़े हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ईंधन के भाव से लोगों को राहत मिली है।
UP Petrol Diesel Price Today (सोशल माीडिया)
UP Petrol Diesel Price Today 12 September 2023: यदि आप यूपी में रह रहे हैं और टंकी पर पेट्रोल डीजल लेने जा रहे हैं तो एक बार इसके भाव जरूर पता कर लें, ताकि आपको कोई परेशानी न हो। दरअसल, यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में बीते कई महीनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस बीच, सरकारी तेल कंपनियों ने 12 सितंबर को पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी हो गई हैं। इन कंपनियों ने सूबे में काफी दिनो के बाद पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव किया है। इससे पहले प्रदेश में ईंधन के भाव से लोगों को राहत मिल रही थी। आइये जानते हैं कि कहां कहां पेट्रोल डीजल का भाव बढ़ा है।
लखनऊ और कानपुर में गिरे भाव
इंडियन ऑयल के मुताबिक, यूपी में पेट्रोल डीजल के भाव में उतार चढ़ाव माल ढुलाई की वजह से हुआ है। प्रदेश के कई प्रमुख शहरों में ईंधन के भाव में गिरावट आई है तो कई शहरों के दाम बढ़े हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में ईंधन के भाव से लोगों को राहत मिली है। इसके बाद शहर में पेट्रोल 96.56 रुपए और डीजल 89.75 रुपये पर आ गया है। इसके अलावा कानपुर और कानपुर देहात में भी पेट्रोल डीजल से लोगों को राहत मिली है। आज कानपुर नगर में पेट्रोल 96.63 रुपये और डीजल 89.81 रुपये और कानपुर देहात में पेट्रोल 96.41 और डीजल 89.60 रुपये पर है। वहीं, धार्मिक नगरी वाले जिलों में मंगलवार को वाराणसी में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये, प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये और अयोध्या में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये पर पहुंच गया है।
जानिए नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल डीजल का भाव
मेरठ सहित कई अन्य जिलों में भी पेट्रोल डीजल का भाव कम हुआ है। मंगलवार को मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर है।
इन जिलों में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल
शहर>>>>>>>पेट्रोल का दाम>>>डीजल का दाम (प्रतिलीटर रुपये)
मैनपुरी (Mainpuri) >> 96.08>> 89.96
कन्नौज (Kannauj) >> 97.41>> 90.57
उन्नाव (Unnao) >> 96.58>> 89.76
सोनभद्र (Sonbhadra) >> 97.53>> 90.71
इटावा (Etawah) >> 96.14>> 89.67
एटा (Etah) >> 96.50>> 89.67
अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) >> 97.25>> 90.44
अमेठी (Amethi) >>97.62>> 90.79
अमरोहा (Amroha) >>96.63>> 90.10
औरैया (Auraiya) >>97.14>> 90.31
अलीगढ़ (Aligarh) >>97.02>> 90.16
आजमगढ़ (Azamgarh) >>97.45>> 90.61
बागपत (Baghpat) >>96.52>>89.70
बस्ती (Basti) >>97.32>> 90.49
बदायूं (Budaun) >>96.63>> 89.81
बुलंदशहर (Bulandshahr) >>97.43>> 90.56
चंदौली (Chandauli) >>96.73>> 89.92
चित्रकूट (Chitrakoot) >>97.53>> 90.71
अयोध्या (Ayodhya) >>97.03>> 90.22
फार्रूखाबाद (Farrukhabad) >>97.10>> 90.28
फहतेपुर (Fatehpur) >>97.08>> 90.25
बहराइच (Bahraich) >> 97.05>> 90.25
बलिया (Ballia) >>97.68>>90.84
बलरामपुर (Balrampur) >>96.84>> 90.04
बाराबंकी (Barabanki) >>96.81>> 90
हाथरास (Hathras)>>96.48>> 89.63
जौनपुर (Jaunpur) >>97.49>> 90.67
कौशांबी (Kaushambi) >>96.90>> 90.10
कुशीनगर (Kushinagar)>>96.90>> 89.59
लखीमपुर (Lakhimpur) >>97.44>> 90.61
ललितपुर (Lalitpur ) >> 97.44>> 90.31
गाजीपुर (Ghazipur) >> 96.80>> 90
गोंडा (Gonda) >>96.74>> 89.68
हापुड़ (Hapur) >>96.48>> 89.65
सीतापुर (Sitapur) >>97.43>> 90.60
सुल्तानपुर (Sultanpur) >> 98.29>> 91.45
झांसी (Jhansi) >> 96.77>> 89.93
शाहजहांपुर (Shahjahanpur) >> 96.32>> 89.52
शामली (Shamli) >> 96.91>> 90.07
श्रीवास्ती (Shravasti) >> 96.84>> 90.04
सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) >> 97.64>> 90.80
हरदोई (Hardoi)>>96.63>> 89.82
महाराजगंज (Maharajganj) >>96.77>> 89.95
महोबा (Mahoba) >> 97.40>> 90.55
मुथरा (Mathura) >> 96.08>> 89.25
मऊ (Mau) >> 97.38>> 90.54
मिर्जापुर (Mirzapur)>> 96.63>> 89.82
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnaga) >> 96.63>> 89.81
पीलीभीत (Pilibhit) >>97.13>> 90.30
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) >> 97.49>> 90.67
रामपुर (Rampur) >> 97.10>> 90.27
सहारनपुर (Saharanpur) >> 97.38>> 90.54
संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) >> 97.05>> 90.22
जानिए कब जारी होते हैं नए ईंधन के दाम
आपको बता दें कि देश में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट हर दिन जारी किये जाते हैं। इसके भाव ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की समीक्षा होने के बाद हर रोज सुबह 6 बजे जारी किये जाते हैं। इसमें ढुलाई की लागत, टैक्स और डीलर कमीशन आदि जोड़ होता है। इस वजह से हर राज्य में पेट्रोल डीजल के भाव अलग-अलग होते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!