केजरीवाल के 'पाक' वाले बयान पर भड़की बीजेपी, दिलाई सर्जिकल स्ट्राइक की याद

कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बनी हुई है।

Newstrack          -         Network
Published on: 26 May 2021 10:01 PM IST
sambit paatra
X

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बनी हुई है। कभी वैक्सीन की कमी तो कभी वैक्सीन वितरण के नियमों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में लगे रहते हैं। इसी क्रम में सीएम केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या केंद्र पाकिस्तान से युद्ध के समय भी यही कहेगा कि राज्य अपना-अपना देख लें? जैसा इस समय वैक्सीन को लेकर कह रहा है। सीमए केजरीवाल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ी नाराजगी जताई है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें अपने दिए बयान पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अच्छी बात हे कि दिल्ली में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुख की बात है कि केजरीवाल की ओछी राजनीति जारी है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को आज दो बार टीवी पर देखा, इसमें वह सिर्फ खुद का प्रचार करते हुए देखे गए।

सभी राज्यों को 20 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए

संबित पात्रा ने कहा कि केंद्र की तरफ देश के सभी राज्यों को बीते 130 दिनों में 20 करोड़ टीके उपलब्ध कराए गए हैं। मौजूदा समय में दिल्ली सरकार के 1.5 लाख से अधिक टीके उपलब्ध हैं। टीकों का प्रबंधन और वितरण करना दिल्ली सरकार का काम है, लेकिन केजरीवाल राजनीति करने में लगे हुए हैं।

केजरीवाल के पाकिस्तान वाले बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि आपने (केजरीवाल ने) पाकिस्तान को इस मामले में घुसाने की कोशिश की। उन्होंने कहा, आपने पूछा है कि क्या दिल्ली और यूपी युद्ध होने पर अलग-अलग हथियार और गोला-बारूद की व्यवस्था करेंगे? लेकिन जब हम एक होकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, तो आपकी तरफ से सवाल खड़े किए जाते हैं। केजरीवाल को इसको लेकर माफी मांगनी चाहिए।

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!