जल्द लगेगी बच्चों को वैक्सीन: DCGI ने दी मंज़ूरी, 12-18 साल के बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन

DCGI ने बच्चों के लिये वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इससे 12-18 साल तक के बच्चों को भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' लग सकेगी।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Divyanshu Rao
Published on: 25 Dec 2021 9:07 PM IST (Updated on: 25 Dec 2021 9:37 PM IST)
Children Vaccination: जल्द शुरू होगा 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण, जानें क्या है सरकार की योजना
X
 प्रतीकात्मक तस्वीर (साभार- सोशल मीडिया)

Corona Child Vaccine in India: पूरे विश्व के साथ भारत में कोरोना वायरस के नये वैरिएंट 'ओमिक्रोन' का ख़तरा बढ़ता जा रहा है। देश के अब तक 17 से अधिक राज्यों में नये वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। साथ ही, ख़बर लिखे जाने तक 444 केस सामने आ चुके हैं। इस बीच ख़बर आ रही है कि DCGI ने बच्चों के लिये वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इससे 12-18 साल तक के बच्चों को भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' लग सकेगी। बता दें कि, पिछले साल से ही बच्चों के लिये वैक्सीन की मांग की जा रही थी। जिस पर शनिवार को देर रात DCGI ने अपनी सहमति प्रदान कर दी गई है।

आपात स्थिति में दी जाएगी वैक्सीन

भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंज़ूरी दी है। यानी इससे अभी यह समझा जा सकता है कि यह वैक्सीन 12-18 वर्ष के सभी बच्चों को नहीं लगेगी। बल्कि, जिन बच्चों की स्थिति थोड़ी ख़राब होगी, उन्हीं को यह वैक्सीन लगाई जाएगी।

ICMR के 'सीरो सर्वे' में बच्चों में 57 प्रतिशत सीरो पॉजिटिविटी

केजीएमयू के रेस्पेरटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. सूर्यकांत त्रिपाठी ने 'न्यूज़ट्रैक' संग बातचीत में बताया था कि ''अभी तक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने चार सीरो सर्वे किये हैं। जिसमें चौथे सीरो सर्वे में 7 से 17 साल तक के बच्चों को भी रखा गया था। इसमें ऑवरऑल सीरो पॉजिटिविटी 67 प्रतिशत आई थी और बच्चों में यह परसेंटेज 57 प्रतिशत था।" बता दें कि, शरीर में कोविड़ के ख़िलाफ़ एंटीबॉडी बनी है या नहीं, इसे जानने के लिए 'सीरो सर्वे' किया जाता है।



Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!