कोरोना हुआ बेकाबू: अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी, ऐसे हुए हालात

26 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं, जबकि कुल 33 निजी हॉस्पिटल्स में आईसीयू बेड की संख्या शून्य है।

Shreya
Published on: 5 April 2021 10:32 PM IST
कोरोना हुआ बेकाबू: अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी, ऐसे हुए हालात
X

अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी, सरकार ने दिया ये आदेश (फोटो- सोशल मीडिया)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की दस्तक के बाद से तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। तेजी से बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच यहां के अस्पतालों में बेड्स और वेंटिलेटर की डिमांड भी बढ़ती जा रही है, लेकिन समस्या ये है कि यहां पर अब बेड्स और वेंटिलेटर खाली ही नहीं हैं।

सरकारी अस्पताल में ऐसे हैं हालात

ऐसे हालात एक दो नहीं बल्कि कई अस्पतालों में देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल रहे लोक नायक हॉस्पिटल में तो कोरोना संक्रमितों के लिए 50 वेंटिलेटर थे, जिनमें से मौजूदा समय में केवल एक ही वेंटिलेटर खाली है। वहीं, केंद्र सरकार के एम्स ट्रॉमा सेंटर में तो 71 में से केवल 12 वेंटिलेटर ही खाली हैं। इसके अलावा भी कई बड़े सरकारी अस्पतालों में स्थिति बेहद खराब है।

आईसीयू बेड की संख्या हुई शून्य

26 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी वेंटिलेटर खाली नहीं, जबकि कुल 33 निजी हॉस्पिटल्स में आईसीयू बेड की संख्या शून्य है। आपको बता दें कि राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ने 31 मार्च 2021 को एक आदेश जारी करके राजधानी के 33 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में करीब 230 ICU/वेंटिलेटर बढ़ाए थे। लेकिन इसके बाद भी इस समय प्राइवेट अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स शून्य हो चुके हैं।

(फोटो- सोशल मीडिया)

सरकार ने जारी किया ये आदेश

इस बीच दिल्ली सरकार ने बीच सरकारी अस्पतालों में बेड्स की कमी को दूर करने के लिए एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक, फरवरी में कोरोना मुक्त हुए छह सरकारी अस्पतालों में दोबारा कोरोना का इलाज शुरू किया जाएगा। साथ ही 11 सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर बेड्स और सामान्य बेड्स बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं, आदेश के मुताबिक इन 11 सरकारी अस्पतालों में 1540 सामान्य कोविड बेड और 354 वेंटिलेटर बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इन अस्पतालों में मौजूदा समय में वेंटिलेटर बेड्स की कुल संख्या 276 है। जिसे बढ़ाकर 630 करने का निर्देश है। जबकि सामान्य कोविड बेड्स की कुल संख्या 1370 से बढ़ाकर 2910 करने को कहा गया है।

इन अस्पतालों में बेड्स बढ़ाए गए...

लोकनायक हॉस्पिटल

राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल

बुराड़ी हॉस्पिटल

अंबेडकर नगर हॉस्पिटल

GTB हॉस्पिटल

दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल

दीप चंद बंधु हॉस्पिटल

संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल

आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल

SRC हॉस्पिटल

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!