coronavirus: कोरोना वैरिएंट्स के नामकरण की गुत्थी सुलझी, पुकारा जायेगा इन नामों से

coronavirus: भारत में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। हाल ही में पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर को पार कर राहत की सांस ले रहा है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Shweta
Published on: 18 Jun 2021 11:06 PM IST
कोरोनावायरस
X

कोरोनावायरस ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

coronavirus: भारत में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। हाल ही में पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर को पार कर राहत की सांस ले रहा है। अभी यह महामारी पूरे तरह से समाप्त भी नहीं हुआ है तभी कोरोना के नए वैरिएंटस आने शुरू हो गए हैं। देश में हाल ही में कोरोना का नए वैरिएंट देखने को मिल रहा है। जिसे डेल्टा वैरिएंट (Delta COVID Variant) कहा जा रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ वैज्ञानिक सौम्या विश्वनाथन (Soumya Swaminathan) के अनुसार अब डेल्टा वैरिएंट पूर्ण रुप से प्रभावी हो रहा है। आपको बता दें कि यह वैरिएंट भारत में सबसे पहले पाया गया है। बीते शुक्रवार के सैम्या ने कहा की डेल्टा वैरिएंट अब पूरे विश्व में प्रभावी हो रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के विश्व भर में विभिन्न प्रकार के डेल्टा वैरिएंट पाए जा रहे हैं। इन डेल्टा वैरिएंट के नामकरण को लेकर बहुत सारे विवाद हुए हैं। चीन ने कोरोना वायरस को 'वुहान वायरस' कहे जाने पर आपत्ति जताई थी।

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जूने महीने के प्रारंभ में ही नामकरण की इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। कोरोना के इन वैरिएंट का नामकरण ग्रीक अल्फाबेट के आधार पर किया जाना है। भारत में अक्टूबर 2020 में मिले कोरोना वैरिएंट B.1.617.2 को डेल्टा वैरिएंट कहा जा रहा है। इसके साथ अन्य कई कोरोना वैरिएंट पाए गए हैं जिन्हे 'अल्फा' 'बीटा' और 'कप्पा' डेल्टा वैरिएंट कहा जा रहा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के वैरिएंट को बीटा, ब्राजील के वैरिएंट को गामा और ब्रिटेन में मिले वैरिएंट को अल्फा कहा जा रहा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shweta

Shweta

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!