भारत में लाखों मौतें: हैरान कर देगा कोरोना से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा, हुआ खुलासा

CRS Report: सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम रिपोर्ट 2020 में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक देश में 5 लाख 23 हजार 693 मौतें हुई है।

Krishna Chaudhary
Written By Krishna ChaudharyPublished By Deepak Kumar
Published on: 3 May 2022 9:45 PM IST
Corona death toll crossed 5 lakhs in the country revealed in CRS report
X

CRS Report: देश में कोरोना से मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा आया सामने। (Social Media)

CRS Report: सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) रिपोर्ट 2020 में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक देश में 5 लाख 23 हजार 693 मौतें हुई है। इस दौरान साल 2020 में 1 लाख 48 हजार 994, साल 2021 में 3 लाख 32 हजार 492 और साल 2022 में अब तक 42 हजार 207 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

साल 2019 की तुलना में साल 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की आई कमी

वहीं, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि साल 2019 की तुलना में साल 2020 में जन्म पंजीकरण में 5.98 लाख की कमी आई है। हालांकि, साल 2018 औऱ 2019 में पंजीकरण में क्रमशः 11.65 लाख औऱ 15.51 लाख की इजाफा हुआ है। इसके अतिरिक्त साल 2019 की तुलना में साल 2020 में मृत्यु पंजीकरण में 4.75 लाख की बढोतरी हुई है। वहीं साल 2018 और 2019 में मृत्यु पंजीकरण में क्रमशः 4.87 लाख औऱ 6.90 लाख की बढोतरी हुई है।

बीते 24 घंटे में कम हुए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों (Coronavirus New Case) के आने का सिलसिला जारी है। लेकिन राहत भरी बात ये है कि बीते 24 घंटे में मामले कम हुए हैं। पांच दिनों बाद कोरोना के नए मामलों में कमी आई है और आंकड़ा तीन हजार के नीचे पहुंचा है। 27 अप्रैल से देश में लगातार 5 दिन तक कोरोना के 3 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2568 कोरोना के नए केस मिले हैं। वहीं, 20 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। सक्रिय केसों का आंकड़ा 19,500 से गिरकर 13,137 पर पहुंच गया है। वहीं, बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां लगातार एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में भी कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!