TRENDING TAGS :
Coronavirus in India: देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 2 लाख से अधिक नए केस दर्ज, तीसरी लहर में सबसे अधिक
Coronavirus in India: इस बीच आईसीएमआर के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के एक वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान के पूर्ण प्रभाव का पता चलने में हफ़्तों लग जायेंगे।
कोरोना वायरस की प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)
Coronavirus in India: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,82,970 नए मामले सामने आए और 441 मरीजों की मौत दर्ज हुई। अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 18,31,000 हो गई है। ये आंकड़ा पिछले आठ महीने का उच्चतम है। देश में आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन के 8,961 मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 14701 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं और बीते सात दिन का औसत 16929 प्रतिदिन रहा है।
इस बीच आईसीएमआर के तहत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी के एक वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रान के पूर्ण प्रभाव का पता चलने में हफ़्तों लग जायेंगे। जब अस्पताल में भर्ती होने वालों और मौतों के आंकड़े आएंगे तभी पता चलेगा कि ओमीक्रान की मौजूदा लहर कितनी गंभीर है। वैज्ञानिक तरुण भटनागर ने कहा है कि संक्रमणों में मौजूदा रन-अप का प्रभाव एक अंतराल के बाद दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि पूरी तस्वीर हमेशा दो-तीन सप्ताह के अंतराल में साफ़ होती है।
एक अन्य विश्लेषण से पता चला है कि भले ही संक्रमण के मामले कम हुए हैं लेकिन मुंबई और दिल्ली में अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। मुम्बई में 11 से 17 जनवरी के बीच अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में 7.24 प्रतिशत से 11.08 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी गई। इसी दौरान दिल्ली में 2.88 फीसदी से 3.19 फीसदी की बढ़त देखी गई।
टेस्टिंग की समस्या
देश भर में टेस्टिंग की रफ़्तार काफी सुस्त हो गयी है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भी लिखा है कि टेस्टिंग की रफ़्तार को घटाने की बजाये और तेज करें। दिल्ली में आलम ये है कि जिन केन्द्रों पर 15 दिन पहले लोगों को बुला बुला कर टेस्टिंग की जा रही थी वहीं अब टेस्टिंग के लिए मात्र सत्तर किट्स ही भेजी जा रही हैं। बहुत से लोग जिनमें सर्दी जुकाम जैसे लक्षण हैं, वो भी टेस्टिंग कराने नहीं जा रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना और खासकर ओमीक्रान संक्रमण की निश्चित संख्या कहीं अधिक हो सकती है।
बहरहाल, पिछले 24 घंटे में देशभर में 18,69,642 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 70.74 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
राज्यों की स्थिति
नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 39,207 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 53 मरीजों की मौत हुई।
केरल का हाल ये है कि वहां पॉजिटिवटी दर 37.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है। केरल में 34,199 नए मामले और 49 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल सक्रिय मलों की संख्या 1,68,383 हो गई है। 12 जनवरी से अब तक नए मामलों में 211 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 10,057 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामले 44,935 हो गए हैं।
दिल्ली का हाल
दिल्ली में लगभग 13,000 मामले आए हैं और पॉजिटिवटी दर लगभग 24 प्रतिशत हो गयी है। पहले ये दर 30 प्रतिशत थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि पॉजिटिवटी दर इतना कम नहीं है कि अचानक सभी प्रतिबंध हटा लिए जा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!