भारत में कोरोना की आफत: यूपी से महाराष्ट्र तक टूटा वायरस का कहर, दिशा-निर्देश जारी

Coronavirus Update in India: ऐसे में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के हालात एक बार फिर खराब होते नज़र आ रहे हैं।

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Divyanshu Rao
Published on: 18 Dec 2021 10:00 PM IST
भारत में कोरोना की आफत: यूपी से महाराष्ट्र तक टूटा वायरस का कहर, दिशा-निर्देश जारी
X

Corona Update in India: देश में कोरोना के मामलों का ग्राफ लगातार तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाना प्रशासन के लिए सिर-दर्द बनता जा रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के हालात एक बार फिर खराब होते नज़र आ रहे हैं। लगातार आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते राज्य प्रशासन ने भारी चिंता जाहिर की है तथा लोगों से सावधान रहने और मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी अपनाने सहित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

बीते दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन दस्तक दे दी है, प्रदेश के गाज़ियाबाद रहने वाले दो शख्स ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए हैं। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन संकट ने 2 संक्रमित मामलों के साथ मात्र प्रवेश भर ही किया है वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में आज के 8 नए ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों को मिलाकर महाराष्ट्र में ओमिक्रोन संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 48 तक पहुंच गया है।

आज के दिन लखनऊ में कोरोना संक्रमण के कुल 12 नए मामले सामने आए हैं जिन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजा गया है, जिससे यह पता चल सके कि यह ओमिक्रोन संक्रमित हैं अथवा नहीं।

उत्तर प्रदेश (corona cases in uttar pradesh) में बीते 20 दिनों में कुल 262 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि यह आंकड़ा बड़ा नहीं है लेकिन संक्रमित मामलों की संख्या पर विराम लगने के पश्चात वापस से ये मामले आना वाकई में एक चिंता का सबब है। ऐसे में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात अस्थिर बने हुए हैं, सरकार अपने स्तर पर समस्त ज़रूरी उपायों को लागू कर रही है। निकटतम भविष्य में यदि प्रतिदिन आने वाले मामलों की संख्या कम नहीं होती है तो आगे को स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है।




जैसा कि ज्ञात है कि शुक्रवार को भारत में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 13 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 20

ऐसे में ओमिक्रोन संक्रमण के मामलों के चलते उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र सरकार को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है तथा यह भी कहा है कि आने वाले नए साल के जश्न को सीमित लोगों के साथ बिना भीड़-भाड़ के मनाने की सलाह दी है।

इस सम्बंध में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के चलते दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ बलराम भार्गव ने कहा है कि-"ओमिक्रोन संक्रमण पूरे यूरोप और दुनिया के अधिकांश हिस्सों में बहुत तेजी से फैल रहा है तथा इसके चलते गैर-जरूरी यात्रा से और सामूहिक समारोहों से बचने की जरूरत है। यह वक़्त ज़्यादा भीड़-भाड़ में जाने के लिए उचित नहीं है, संक्रमण के खतरे बढ़ सकता है तथा आने वाले नए साल के जश्न की शुरुआत भी हमें सीमित दायरे में रहते हुए कम तीव्रता के साथ करनी चाहिए।"

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!