Corona In Delhi: दिल्ली में फिर कोरोना ने पार किया 1000 का आंकड़ा, बढ़ रहीं मौतें

Corona In Delhi: राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1042 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,253 हो गई है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 22 April 2022 9:50 PM IST
UP में कोरोना बेपरवाह: बीते 24 घण्टों में 321 नये केस, बढ़ते जा रहे एक्टिव मामले
X

कोरोना वायरस (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Delhi Corona Cases Today: देश में कोरोना के मामले एकबार फिर तेजी (Corona In Delhi) से बढ़ने लगे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली फिर से कोरोना के गिरफ्त में आती नजर आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1042 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना के दो मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि इस दौरान 757 लोग कोरोना को मात देने में सफल भी रहे। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 3,253 हो गई है।

दिल्ली में स्कूल नहीं होंगे बंद

राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया है। जिसे लेकर अभिवावक चिंतित बताए जा रहे हैं। दरअसल देश में अभी छोटे बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है और इसबार बच्चों में भी संक्रमण के मामले देखे गए हैं। लिहाजा अभिवावकों में इसे लेकर चिंता है। हालांकि अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्कूलों के लिए कोरोना वायरस के रोकथाम और इससे बचने के उपायों के तहत एक एसओपी जारी कर दी है।

सरकार द्वारा जारी कोरोना एसओपी के मुताबिक, अब स्कूलों में छात्र-छात्राएं अपने लंच बाक्स औऱ किताबें साझा नहीं करेंगे, बगैर थर्मल स्कैनिंग के छात्रों और कर्मचारियों का विद्यालय के अंदर प्रवेश भी वर्जित रहेगा।

इसमें यह भी कहा गया है कि अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें। दिल्ली सरकार के एसओपी के मुताबिक, स्कूलों में क्वारंनटाइन कमरा बनाया जाएगा। इसके अलावा शिक्षक हर रोज अपने स्टूडेंट्स और उनके फैमिली मेंबर्स में कोविड से संबंधित लक्षणों के बारे में पूछेंगे।

(कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

मास्क पहनना अनिवार्य

दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को जारी अपने आदेश में मास्क पहनने को अनिर्वाय कर दिया था। ऐसा न करने वालों पर 500 रूपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। हालांकि प्राइवेट कार में सफर करने वालों के लिए मास्क पहनना जरूरी नहीं होगा।

बता दें कि देश में कोरोना के नए मामलों में तीन राज्य दिल्ली, यूपी और हरियाणा की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। इसमें भी दिल्ली में सबसे अधिक केस सामने आ रहे हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!