TRENDING TAGS :
Delhi Corona: दिल्ली में छाया कोरोना संकट, फिर मिले 1000 से ज्यादा मामले, लगातार बढ़ रहे केस
Delhi Corona News: बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के नए 1094 मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि इस दौरान 2 मौतें भी हुई हैं।
कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक)
Delhi Corona Cases Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संकट बढ़ता ही जा रहा है। बीते कई दिनों से यहां कोरोना संक्रमितों (Covid Cases In delhi) की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर रही है। इस बीच शनिवार को भी कोरोना के 1094 नए मामले दिल्ली में मिले हैं, जिसके बाद राजधानी में एक्टिव केसों (Delhi Corona Active Case) की संख्या 3705 तक जा पहुंची है। हालांकि 24 घंटे में 640 मरीजों ने कोरोना का मात भी दी है, जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि शनिवार को सामने आए 1094 नए संक्रमित, 10 फरवरी के बाद से दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले हैं। 10 फरवरी को 1104 केस आए थे। नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में आज कोरोना संक्रमण दर 4.82 फीसदी तक पहुंच गई है। मौजूदा समय में राजधानी (Delhi) में कुल 3705 सक्रिय मरीज हैं, जो कि 13 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस (Corona Active Cases) हैं।
दिल्ली में पहुंचा कोरोना का आर वैल्यू 2.1
इस बीच आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने एक स्टडी में खुलासा किया है कि दिल्ली में कोरोना का आर वैल्यू 2.1 प्रवेश कर गया है, जो कि कोरोना के प्रसार का संकेत देता है। बताया गया है कि राजधानी में कोरोना से संक्रमित (Covid Patients) प्रत्येक व्यक्ति अन्य दो लोगों को संक्रमित कर रहा है। इससे पहले यह भी पता चला था कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली में ओमिक्रॉन के सब वर्जन बीए.2.12 की पुष्टि हुई है और राजधानी में कोरोना संक्रमण के प्रसार के पीछे यही वजह हो सकता है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!