Corona Update Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, आज मिले इतने मरीज

Delhi News: दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना दैनिक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 28 April 2022 10:34 PM IST
Corona Update Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, आज मिले इतने मरीज
X

कोरोना वायरस (फोटो- न्यूजट्रैक)

Delhi Corona News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार बेकाबू हो चुकी है। राज्य में हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। बीते कई दिनों से लगातार हजार से ऊपर मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1490 मामले दर्ज किए गए हैं। इससे पहले कल यानि बुधवार को 1367 मामले दर्ज किए गए थे। राज्य में संक्रमण दर 4 फीसदी पर बना हुआ है। दिल्ली में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार को पार कर गई है।

कोरोना की नई लहर

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों को देखते हुए नई लहर (Corona New Wave) की आशंका लोगों के अंदर घर की गई है। हर कोई नई लहर आने की बात कह रहा है। लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट ऐसा बोलने से परहेज कर रहे हैं। उनके अनुसार, मामले जरूर बढ़े हैं, मगर हॉस्पिटलाइजेशन के मामले अब भी कम हैं। बता दें कि दिल्ली सरकार भी बार- बार इसी ओर इशारा कर रही है। सरकार लोगों से घबराने की बजाय कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने के लिए कह रही है।

दरअसल देश में दिल्ली की आर वैल्यू सबसे अधिक है। आईआईटी मद्रास द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार, दिल्ली का आर वैल्यू 2.1 है. देश का आर वैल्यू 1.3 चल रहा है। ऐसे में दिल्ली की हालत देश के अन्य हिस्सों के मुकाबके अधिक खराब है। ज्ञात हो कि आर वैल्यू का मतलब होता है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने अधिक लोगों तक संक्रमण पहुंचा सकता है।

गुरूवरा को देशभर में कोरोना के तीन हजार मामले सामने आए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से ऐतिहात बरतन की अपील की है। लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार करने की अपील की है। उन्हें इस मुगालते में नहीं रहने को कहा गया है कि केवल देश के कुछ हिस्सों में ही कोरोना का खतरा है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!