TRENDING TAGS :
जल्द चौथी लहर की दस्तक: दिल्ली में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में सामने आए 366 मामले
Delhi Corona News: शुक्रवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में 366 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि एक दिन पहले यहां 325 नए मामले आए थे।
कोरोना वायरस (फोटो साभार- सोशल मीडिया)
Delhi Corona News Today: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Mahamari) का प्रकोप बढ़ने लगा है। ऐसा कहा जा रहा है कि कोविड-19 का नया वेरिएंट (Covid-19 New Variant) जून में कोरोना की चौथी लहर (Corona Fourth Wave) ला सकता है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Corona News) में भी कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिल्ली में बीते 24 घंटे में 366 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। जबकि एक दिन पहले यहां 325 नए मामले आए थे। नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.95% हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी में बीते 24 घंटे में 366 नए मरीज सामने आए। हालांकि कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। वहीं, इस दौरान 209 लोगों ने कोरोना को मात दी है। नए मामलों के बाद दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या 1072 हो गई है।
स्कूल के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन
बता दें कि दिल्ली में कोरोना केस कम होने के बाद स्कूलों को खोलने की परमिशन दी गई थी। लेकिन कोरोना केस बढ़ने के बाद दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन (New Covid Guidelines For Schools) भी जारी कर दी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) ने नई गाइडलाइन के बारे में बताया कि स्कूल में कोरोना के मामले सामने आने पर उस विंग या फिर क्लासरूम को बंद करना होगा।
इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट संक्रमित होने के बाद पूरे स्कूल में घूमा हो या फिर किसी के संपर्क में आया हो तो पूरे स्कूल को बंद करने का भी फैसला ले सकते हैं। साथ ही पहले की ही तरह सभी के लिए मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना और समय समय पर हाथों को वॉश करने जैसे नियमों को भी मानना होगा। बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा।
देश में कोरोना के मामलों की संख्या
जानकारी के लिए बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में 949 नए केस मिले हैं। जबकि 810 लोगों ने कोरोना को मात दी। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 11191 तक जा पहुंची है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 0.26 फीसदी हो गई है। फिलहाल देश में रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत बना हुआ है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!