Corona In Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस

Delhi Corona Cases Today: दिल्ली में जिस तरह से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए लोगों में नई लहर की आशंका घर कर गई है।

Krishna Chaudhary
Report Krishna ChaudharyPublished By Shreya
Published on: 30 April 2022 9:50 PM IST
Corona In Delhi: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में आए इतने केस
X

कोरोना वायरस (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Delhi Corona Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एकबार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के चपेट में है। राजधानी में रोजाना केसों की संख्या (Delhi Corona Cases Today) में लगातार वृद्दि दर्ज की जा रही है। हर दिन का आंकड़ा बीते दिन के आंकड़े को पीछा छोड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली में कोरोना की नई लहर (Covid-19 New Wave) को लेकर लोगों में आशंका घर गई है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण के 1520 नए मामले सामने आए हैं। इससे एक दिन पहले ये आंकड़ा 1490 था। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) भी पांच फीसदी के ऊपर चला गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ा है। जैसे-जैसे दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, दिल्ली सरकार लगातार टेस्टिंग (Corona Testing) बढ़ाती जा रही है। दिल्ली में अब रोजना 30 के करीब टेस्टिंग हो रही है। बीते 24 घंटे में ही 29,775 कोरोना टेस्ट (Corona Test) किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में टेस्ट की संख्या और बढ़ाई जाएगी। दिल्ली सरकार ट्रैक, टेस्ट, ट्रीट और टीका के मॉडल को कोरोना से निपटने के लिए अपना रही है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री कही ये बात

दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले ने यहां रह रहे लोगों के जेहन में एकबार फिर पुरानी खौफनाक यादें ताजा कर दी है। लिहाजा उनमें इसे लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Kumar Jain) हालात को उतना चुनौतीपूर्ण नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि राजधानी में कोरोना के मामले बढ़े जरूर हैं मगर हॉस्पिटिलाइजेशन की दर अब भी काफी कम है। जो लोग अस्तपतालों में एडमिट भी हुए हैं, उनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी का टीकाकरण हो चुका है। इन दावों के बाद भी दिल्ली सरकार लगातार अपने अस्पातलों को दुरस्त करने में जुट गई है। अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने की कवायद जारी है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!