TRENDING TAGS :
Ganesha Chaturthi : पूरे देश में गणपति बाप्पा मोरया के जयकारे, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और PM मोदी ने दी बधाई
Ganesha Chaturthi : आज यानी शुक्रवार से आने वाले 10 दिनों तक मुंबई समेत कई शहरों में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।
गणेश चतुर्थी पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं (फोटो- सोशल मीडिया)
Ganesha Chaturthi : पूरे देश में गणेश चतुर्थी के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी शुक्रवार से आने वाले 10 दिनों तक मुंबई समेत कई शहरों में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के चलते देशवासियों को प्रोटोकॉल का पालन करते पर्व मनाने की मंजूरी दी गई है। इस पावन अवसर पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी>
गणेश चतुर्थी के पर्व की बधाई देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ''गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें. आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्यवहार करते हुए यह त्योहार मनाएं।''
गणपति बाप्पा मोरया
देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी। ''उन्होंने लिखा,'आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर सभी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और स्वास्थ्य लाए। गणपति बप्पा मोरया।' इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी। उन्होंने लिखि, 'सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।'
आप सभी को गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए। गणपति बाप्पा मोरया!
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ''सभी प्रदेशवासियों एवं श्रद्धालुओं को पावन पर्व 'श्री गणेश चतुर्थी' की हार्दिक शुभकामनाएं। सिद्धिविनायक, विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे। समाज में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो। जय श्री गणेश!''
इस पर्व के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी बधाई देते हुए ट्वीट में लिखा, ''हमारे देश की उन्नति के रास्ते का हर विघ्न दूर हो! गणेश_चतुर्थी।''
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!