TRENDING TAGS :
Monsoon session: 19 जुलाई से शुरू होगा संसद सत्र, 13 अगस्त तक चलेगी कार्यवाही
संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई सोमवार से शुरू होगा और सरकारी कामकाज निपटाने के बाद 13 अगस्त को संपन्न होगा।
संसद भवन, सोशल मीडिया
दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर के कम होते केस के बीच अब संसद के मानसून सत्र की भी घोषणा हो गई है। संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा जोकि 13 अगस्त तक चलेगा। करीब एक महीने के मॉनसून सत्र में सरकार कई बिल पेश कर सकती है। वहीं विपक्ष कोरोना महामारी, किसान बिल समेत तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।
लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को बताया कि 17वीं लोकसभा का छठा सत्र 19 जुलाई सोमवार से शुरू होगा और सरकारी कामकाज निपटाने के बाद 13 अगस्त को संपन्न होगा। राज्यसभा सचिवालय ने भी कहा कि राज्यसभा का 254वां सत्र 19 जुलाई से शुरू हो कर 13 अगस्त तक चलेगा। दोनों सदनों में 19 बैठकें होंगी।
कोरोना की दूसरी लहर के बीच सत्र का आयोजन कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। पिछले सत्र की तरह सांसदों को सोशल डिस्टेंशिंग के आधार पर बिठाने की व्यवस्था की जा रही है। बता दें आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) से पहले समाप्त हो जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!