Omicron Virus Variant: सावधान! डेल्टा से 70 गुना ज्यादा तेजी से मल्टीप्लाई होता है ओमिक्रॉन

हांगकांग के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पता लगाया है कि श्वास नली में तो ओमीक्रान ज्यादा तेजी से बढ़ता है लेकिन फेफड़े में ये कम पनपता है। इससे संकेत मिलता है कि ओमीक्रान से कम गंभीर बीमारी होती है।

Neel Mani Lal
Written By Neel Mani LalPublished By Divyanshu Rao
Published on: 19 Dec 2021 10:18 PM IST
Omicron News
X

ओमीकॉन वायरस की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

Omicron Virus Variant: ओमीक्रान वेरियंट (Omicron Virus Variant) शरीर में क्या गुल खिलाता है इसके बारे में एक नई रिसर्च में पता चला है। ये वायरस इंसानों की श्वास नली में डेल्टा की तुलना में 70 गुना ज्यादा तेजी से मल्टीप्लाई करता है।

हांगकांग के शोधकर्ताओं ने एक रिसर्च में पता लगाया है कि श्वास नली में तो ओमीक्रान ज्यादा तेजी से बढ़ता है लेकिन फेफड़े में ये कम पनपता है। इससे संकेत मिलता है कि ओमीक्रान से कम गंभीर बीमारी होती है।

इस स्टडी के अगुवा प्रोफेसर डॉ माइकेल चान शी वाई ने साथ ही ये चेतावनी दी कि ओमीक्रान से समग्र खतरा बेहद ज्यादा है क्योंकि इंसानों में बीमारी की गंभीरता का पैमाना वायरस की मल्टीप्लाई होने की क्षमता से नहीं बल्कि संक्रमण के प्रति हमारी इम्यूनिटी के रिस्पॉन्स से पता चलता है।

डॉ शी वाई ने कहा कि एक अत्यधिक संक्रामक वायरस भले ही कम विषाक्तता वाला हो लेकिन जब वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है तो वह ज्यादा गंभीर बीमारी और मौत तक कर सकता है। इसलिए ओमीक्रान से बहुत सावधान रहना होगा। डॉ शी वाई ने कहा कि हमारी रिसर्च से पता चलता है कि ओमीक्रान वेरियंट वैक्सीन और पुराने इंफेक्शन से पैदा हुई इम्यूनिटी को चकमा दे सकता है। इसलिए इस वेरियंट से खतरा बहुत ही ज्यादा है।

ओमीक्रान वायरस की प्रतीकात्मक तस्वी (फोटो:सोशल मीडिया)

ये स्टडीयूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के मेडिसिन संकाय द्वारा प्रकाशित की गई है। इस स्टडी में शोधकर्ताओं ने ओमीक्रान को आइसोलेट करने में सफलता पाई और फेफड़े के एक हिस्से पर उसका परीक्षण किया। इसके अलावा ओमीक्रान कि तुलना डेल्टा वेरियंट के साथ की गई। स्टडी में पता चला कि कोरोना के मूल वेरियंट और डेल्टा वेरियंट इन दोनों की तुलना में ओमीक्रान मानव श्वास नली में 70 गुना तेजी से मल्टीप्लाई होता है। लेकिन फेफड़े में पहुंचने पर ये दस गुना कम मल्टीप्लाई होता है।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!