TRENDING TAGS :
बेटी के रिश्ते को जा रही थी फैमली, एक्सप्रेस-वे पर हुआ दर्दनाक हादसा
कानपुर: बेटी के लिए रिश्ता लेकर जा रहे परिवार का यमुना एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट हो गया, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गईl यह परिवार रविवार को सुबह दिल्ली के लिए हांडा सिटी से निकला थाl तेज रफ़्तार कंटेनर ने हांडासिटी को पीछे से टक्कर मार दी। यह भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गएl कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गईl घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की बॉडी को काट कर शवों को बाहर निकाला और सभी श्वों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह परिवार कानपुर के रेल बाजार का रहने वाला थाl
बेटी के लिए देखना था रिश्ता
रेल बाजार थाना क्षेत्र में रहने वाले अब्दुल वाहिद को जब पता चला कि परिवार का एक्सप्रेस वे हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ है, यह सुनते ही वो बेहोश हो गएl दरअसल अब्दुल वाहिद की पत्नी शाहजहा (57) बेटा अब्दुल करीम (24) और उनके साले मोहम्मद मौनुद्दीन और सरहज शाहजहा हांडासिटी से सुबह 6 बजे दिल्ली के लिए निकले थेl ये सब अब्दुल वाहिद की बेटी अफरोज जहां के लिए लड़का देखने जा रहे थेl
अब्दुल वाहिद ने बताया कि जब पूरा परिवार दिल्ली के लिए रवाना हो गयाl इसके बाद मेरे पास पत्नी शाहजहां का फोन आया उसने मुझे पूछा कि नाश्ता किया या नहींl मैंने भी उससे पूछा की कहां पहुंचे तो उसने बताया कि आगरा पहुंचने वाले हैंl अंतिम बार मेरी सिर्फ इतनी ही बात हुई थीl
उन्होंने बताया कि राया क्षेत्र में माइल स्टोन 113 के पास यह हादसा हुआ हैl जब मुझे इस घटना की जानकारी पुलिस ने मोबाइल फोन पर दी तो यह सुनते ही मैं गिर पड़ा थाl उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों की बॉडी लेने के लिए रिश्तेदारों को भेजा हैl
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!