TRENDING TAGS :
रंजिश में दो दोस्तों को युवक ने तमंचे से मारी गोलियां, हालत गंभीर
हरदोई: जिले के सुरस थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठे दो दोस्तों को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरसा थाना क्षेत्र के फतियापुर में हुई घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।
आरोपी हुआ फरार
सुरसा थाना क्षेत्र के फतियापुर निवासी बालगोविंद और गंगेलापुरवा निवासी विपिन पाल आपस में दोस्त हैं। बालगोविंद ने बताया कि विपिन उसके घर आया था। वह लोग दरवाजे के बाहर बैठ कर चाय-नाश्ता कर रहे थे। उसी बीच गांव का ही अनमोल आया और उसके ऊपर तमंचे से गोली चला दी, जिससे कि वह और उसका दोस्त विपिन घायल हो गए। आवाज सुनकर लोग दौड़े, लेकिन अनमोल फरार हो गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी
घायल अवस्था मे दोनों को इलाज के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया। घटना में घायल बालगोविंद का कहना है कि अनमोल से उसकी पुरानी रंजिश चल रही है और उसी रंजिश के चलते अनमोल ने उसके ऊपर हमला किया। एसपी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!